‘जो कुछ भी हुआ, वह मेरी…’ जयाप्रदा ने बताई कोर्ट में पेश न हो पाने की वजह, आजम खान पर साधा निशाना

रामपुर. फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने जयाप्रदा की ओर से दाखिल रिकॉल अर्जी को स्वीकार कर लिया है. कोर्ट से निकलने के बाद जयाप्रदा ने 7 वारंट जारी होने के बाद भी अदालत में पेश न हो पाने की असल वजह बताई. इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान जेल में बंद आजम खान पर भी निशाना साधा.

दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जयाप्रदा पर अचार संहिता उलंघन के दो मामले स्वार और केमरी थाने में दर्ज हुए थे. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे थे, लेकिन बार-बार बुलाने पर भी जयाप्रदा जब कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं तो कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए. करीब 7 वारंट जारी होने के बाद भी जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो कोर्ट से उन्हें फरार घोषित कर दिया. जयाप्रदा सोमवार को कोर्ट में पेश हुईं और गैर-जमानती वारंट वारंट रिकॉल करने के लिए प्रार्थना पत्र कोर्ट में लगाया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

कोर्ट से निकलने के बाद जयाप्रदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘माननीय अदालत को मैं बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे ये राहत दी है. रामपुर से मैं दो बार सांसद रही. आप सभी ने मुझे सांसद बनने की हैसियत दी. आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया. मामला अदालत में है, इसलिए इस पर ज्यादा बात नहीं करूंगी.’

‘मेरी तबीयत ठीक नहीं है’
जयाप्रदा ने कहा, ‘राजनीति से हटकर मैं रामपुर के लोगों के दिलों में हूं. जनता मेरे साथ है. जो कुछ भी हुआ है, वह मेरी सेहत की वजह से हुआ. मेरा बीपी बहुत हाई चलता था और शुगर लेवल बहुत हाई चलता था. मेरी कमर में भी बहुत दर्द होता था. मेरी किडनी में इन्फेक्शन का चांसेस था, इसलिए मैं हर डॉक्टर के साथ घूमते-घूमते थक गई. अभी भी मैं ऐसी हालत में आई हूं. मेरी तबीयत ठीक नहीं है. कोर्ट का मैंने हमेशा सम्मान किया. मैं इंसान हूं. मैं हमेशा आपके साथ ही रहूंगी. आने वाले दिनों में भी मैं आपके बीच आती रहूंगी. हमेशा करीब ही हूं. जब-जब चुनाव होता है मैं तो रामपुर आती ही हूं. जनता की अगर मांग है तो मैं तो सड़क बनाऊंगी, इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है. अदालत को मैं फिर से कहती हूं की अगर कुछ गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर दो.’

ये भी पढ़ें:  6 करोड़… माफी…सिंदूर…सीमा हैदर की मुश्किलें और बढ़ीं, सचिन मीणा भी संकट में, जानें पूरा मामला

आजम खान का नाम लिए बिना साधा निशाना
वही जेल में बंद आजम खान का नाम लिए बिना जयाप्रदा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महिला शक्ति के बारे में सब लोग बातें तो करते हैं लेकिन पीएम मोदी, सीएम योगी ने साबित भी किया है कि महिलाओं का किस तरह सम्मान करना है. पीएम मोदी और सीएम योगी मेरे साथ मजबूती से खड़े हैं. हम किसी से भी लड़ सकते हैं. चुनाव के नाम से जो लोग मुझे बदनाम करना चाहते थे तो वो हो नहीं पाया.’

Tags: Jaya prada, Rampur news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *