Earthquake News: भारतीय उपमहाद्वीप में आज भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था. इसके झटके भारत, पाकिस्तान और इसके आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए. इन क्षेत्रों में 2 बार झटके महसूस हुए. रिएक्टर स्केल पर पहली तीव्रता 4.1 मापी गई, जबकि दूसरा भूकंप इससे भी ज्यादा तीव्र था, जिसकी तीव्रता 6.4 रही है. पाकिस्तान के कई शहरों में तेज झटके के कारण सड़कों पर लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पाकिस्तान में भूकंप के बाद सड़कों पर भाग रहे लोगों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, सरगोधा, स्वात और खैबर पख्तूनख्वा में रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. कई वीडियो में दिख रहा है कि भूकंप के बाद सड़कों पर लोग दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
اسلام آباد میں زلزلے کے شدید جھٹکوں کے بعد لوگ دفاتر سے باہر نکل آئے، زلزلے کے جھٹکے پنجاب اور خیبرپختونخوا میں بھی محسوس کئے گئے
اللہ پاک خیر رکھے#earthquakespic.twitter.com/BYMOWVbRJ0— Nooray Fatima (@FatimaF99690) January 11, 2024
अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र था. (फोटो-earthquake.usgs.gov)
पाकिस्तान से मिल रहे कई वीडियो में लोग सड़कों पर खड़े दिख रहे हैं. कई लोग अपनी गाड़ियों को सड़कों के किनारे पर खड़े किए हुए हैं. पाकिस्तान मौसम विभग से मिली जानकारी के अनुसार किसी जानमाल की क्षती नहीं हुई है. वहीं, अफगानिस्तान के हिंदूकुश पहाड़ी में बने इस भूकंप के केंद्र के झटके भारत में महसूस किए गए. भारत के पंजाब, कश्मीर से लेकर दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में इसके झटके महसूस हुए.
.
Tags: Earthquake, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 16:10 IST