जोधपुर में पानी की सप्लाई इस दिन रहेगी बंद, जान लें तिथि और वजह

कृष्णा कुमार गौड़/ जोधपुर:- ग्रीष्मकाल में प्रस्तावित इंदिरा गांधी नहर बंदी के लिए जल भण्डारण तथा फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस, पाईप लाईनों के आवश्यक रख-रखाव व सफाई का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान 20 जनवरी को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों मे जलापूर्ति बन्द रहेगी. जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 20 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 21 जनवरी को और 21 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 22 जनवरी को की जाएगी.

सर्दियों में कम होती है पानी की खपत
जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्दी में पानी के कम खपत को देखते हुए रख-रखाव का कार्य किया जाता है, जिससे पानी का स्टोरेज बना रहे. आने वाली गर्मियों के समय जहां भी पानी की कमी होती है या जब नहर बंदी का समय रहता है, तो उस वक्त जोधपुर में पानी की सप्लाई इसी स्टोरेज से होती है. इससे जोधपुर में पानी की किसी भी तरह परेशानी नही होती. इसका विशेष रूप से ध्यान रखकर पहले ही सर्दियों के मौसम में कार्य शुरू कर दिया जाता है.

यहां जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत जोधपुर के अधिक्षण अभियंता जगदीश चन्द्र व्यास ने बताया कि झालामण्ड एव तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र, सरस्वती नगर और कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस-पास क्षेत्रो में 20 जनवरी को प्रातः 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी. इन क्षेत्रों में 21 जनवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 22 जनवरी को एवं 22 जनवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 23 जनवरी को होगी.

Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Water conservation

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *