अभिनव कुमार/दरभंगा. बिहार के दरभंगा में सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सीआईटी (CIT) की बहाली भारी संख्या में की जाएगी. जिले में थाना स्तर पर कैंप लगाकर सुरक्षा गार्ड कंपनी एसआईएस में युवाओं को रोजगार के लिए इंटरव्यू लेने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. वहीं, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, सभी अंचल पुलिस निरीक्षण, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए कहा, ‘ रीजन ट्रेनिंग सेन्टर, मुजफ्फरपुर द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया कि दरभंगा जिलान्तर्गत सभी थाना परिसर में 2 दिसम्बर तक एसआईएस (SIS) का रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा.’
वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कहा कि 1 को बहेड़ा थाना में कैंप का आयोजन हो चुका है. जबकि आज (2 नवम्बर) को बहेड़ी थाने में कैंप है. इसके बाद 3 नवम्बर को अलीनगर थाना, 4 नवम्बर को सकतपुर थाना, 5 नवम्बर को मनीगाछी थाना, 6 नवम्बर को वाजितपुर ओ.पी, 7 नवम्बर को नेहरा ओ.पी, 8 नवम्बर को बिरौल थाना, 9 नवम्बर को घनश्यामपुर थाना, 10 नवम्बर को कुशेश्वरस्थान थाना, 11 नवम्बर को जमालपुर थाना, 13 नवम्बर को बड़गांव ओ.पी, 14 नवम्बर को सदर थाना, 16 नवम्बर को भालपट्टी ओ.पी., 17 नवम्बर को सोनकी ओ.पी, 18 नवम्बर को हायाघाट थाना, 21 नवम्बर को विशनपुर थाना, 22 नवम्बर को एपीएम थाना और 23 नवम्बर को मोरो थाना में कैंप लगेगा. इसके बाद 24 नवम्बर को पतौर ओ.पी, 25 नवम्बर को बहादुरपुर थाना, 26 नवम्बर को फेकला ओ.पी, 27 नवम्बर को कमतौल थाना, 28 नवम्बर को जाले थाना, 29 नवम्बर को सिंहवाड़ा थाना, 30 नवम्बर को सिमरी थाना, 1 दिसम्बर को केवटी थाना और 2 दिसम्बर को रैयाम थाना में कैम्प का आयोजन किया गया है.
इन पदों पर होगी बहाली
सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त तिथि को थाना, ओपी परिसर में आयोजित एसआईएस (SIS) का भर्ती से संबंधित विधि-व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. बता दें कि जिले के सभी थानों में सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों एवं सीआईटी (CIT) की भारी संख्या में बहाली की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन कैम्प के लिए ये कागजात जरूरी
अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कैम्प में शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, 1 पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेमी और वजन 55 से 90 किलोग्राम निर्धारित किया गया है. जबकि दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी. इस दौरान काफी संख्या में रोजगार मिलेगा.
.
Tags: Bihar police, Contractual jobs, Darbhanga news, Job news, Job opportunity
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 12:14 IST