शिखा श्रेया/रांची. कई ऐसे लोग हैं जो जॉब के साथ-साथ अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं. अगर आप भी MBA करना चाहते हैं. तो झारखंड की राजधानी रांची के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से एमबीए कर सकते है. एमबीए कोर्स इसी सत्र से शुरू होने वाला है और विभाग की तरफ नामांकन की तैयारी भी की जा रही हैं.
स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक डॉक्टर अशोक नाग ने बताया यह एग्जीक्यूटिव एमबीए का कोर्स खास कर ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है जो जॉब के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं. क्योंकि इसके क्लास सिर्फ शनिवार और रविवार को ही लिया जाएगा. जिससे जॉब करने वालों को अपनी जॉब छोड़ने की जरूरत नहीं होगी और क्लास भी वह आसानी से अटेंड कर लेंगे.
सिर्फ 40 सीटों पर ही होगा नामांकन
डॉ अशोक ने बताया इस कोर्स में लिमिटेड सीट रखी गई है और क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान दिया जा रहा है. यह कोर्स 3 साल का होगा और कुल सीट 40 ही रहेगी. छह सेमेस्टर होंगे और इसकी क्लास सिर्फ शनिवार और रविवार को ली जाएगी. दूसरे राज्य के बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी व कॉलेज से भी फैकेल्टी बच्चों की क्लास लेने आएंगे. उन्होंने आगे बताया नामांकन प्रक्रिया की तैयारी जोरों शोर से चल रही है. बहुत जल्दी इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वही, फीस की बात करें तो 3 साल के कोर्स में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों को 2.5 लख रुपए फीस देने होंगी. पहले बैच के नामांकन के बाद इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इस एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स में सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों का एडमिशन मिलेगी जो कहीं ना कहीं जॉब करते हैं.
.
Tags: Education news, Jharkhand New, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 17:42 IST