मुजफ्फरपुर. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता को लेकर चल रही कवायद पर फिर बड़ा तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी अपने निशाने पर लिया. पीके ने मुजफ्फरपुर में बात करते हुए कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है लेकिन, नीतीश कुमार का अहंकार सबसे बड़ा है. देश में है बिहार सबसे फिसड्डी और बात ऐसे करते हैं जैसे सबकुछ उन्होंने कर दिया है. आज RJD का का एक भी लोकसभा सदस्य नहीं है, लेकिन लालू यादव प्रधानमंत्री से नीचे बात ही नहीं करते हैं. आज भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा वो ये तय कर रहे हैं.
पीके ने कहा कि देश में बिहार सबसे गरीब और फिसड्डी है और नीतीश कुमार बात ऐसे करेंगे जैसे उन्होंने बिहार को अमेरिका बना दिया है. नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, मगर आज उनकी हालत अंधों में काना राजा की है. नीतीश कुमार बिहार में एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं, इस बात का भ्रम उनको हो गया है कि मैं ही सब जानता हूं और मुझे ही सब मालूम है. नीतीश कुमार आज अपने इर्दगिर्द सब बेवकूफ लोगों को बैठाए हुए हैं.
बता दें कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के विरोध में लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी एकता की मुहिम के तहत 31 अगस्त और 1 सितंबर को INDIA अलायंस की बैठक मुंबई में आयोजित हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार को ही मुंबई पहुंच गए. इसी क्रम में 31 अगस्त को दोपहर बाद सीएम नीतीश कुमार भी पटना में मुंबई के लिए रवाना होंगे और 31 अगस्त एवं 1 सितंबर की मीटिंग में उपस्थित रहेंगे.
.
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Lalu Yadav News
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 16:13 IST