जेल से लौटकर आया पति, इस बात पर रोज करने लगा चिक-चिक, फिर पत्नी ने…

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले से चौंकाने वाली खबर है. पुलिस ने यहां हुए धीर सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह अवैध संबंध है. मृतक भी अपने पिता के ही कत्ल के आरोप में सालों तक जेल में बंद था. वह सवा महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

गौरतलब है कि धीर सिंह हत्याकांड 2 मार्च को हुआ था. उसकी हत्या नैनपुर थाना अतंरगर्त ग्राम पायली के पटेल टोला में की गई थी. पुलिस को उसका शव एक खेत में मिला था. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की है. उसने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बका, मोबाइल और कपड़े जब्त कर लिए हैं. आरोपी पत्नी का नाम मेहरेबाई और प्रेमी का नाम गणेशनंदा है. बताया जाता है कि मृतक धीर सिंह वरकड़े अपने पिता की हत्या के आरोप में साल 2014 से जेल में बंद था. वह 29 जनवरी को ही जमानत पर जेल से बाहर आया था.

4 महीने की गर्भवती थी बहू, फिर भी शख्स ने जला दिया था जिंदा, आखिर क्यों हैवान बन गया जेठ, रूह कंपा देगी कहानी

पत्नी ने इस तरह की हत्या की प्लानिंग
मंडला के एडीशनल एसपी अमित वर्मा ने बताया कि पति के जेल में रहने के दौरान मेहरेबाई के गणेश नंदा के साथ अवैध संबंध बन गए थे. जेल से छूटकर जब मृतक घर आया तो उसको इस बात की जानकारी लगी. इसकी जानकारी लगते ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. इस विवाद से परेशान पत्नी मेहरेबाई और प्रेमी गणेशनंदा ने धीर सिंह को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. प्लानिंग के मु्ताबिक, तय हुआ कि उसकी हत्या 28 फरवरी को की जाएगी. उस रात पत्नी और प्रेमी गणेश नंदा एक खेत के पास छिपकर बैठ गए. दोनों का पता था कि धीर सिंह शराब पीकर इसी खेत से गुजरेगा.

हत्या को हादसा बताने का षडयंत्र
इस बीच जैसे ही धीर सिंह रात को शराब पीकर खेत से घर की ओर जा रहा था, उसी वक्त खेत के पास छुपे पत्नी और प्रेमी ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद पत्नी और प्रेमी गणेश ने धीर सिंह के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया. उसकी वहीं मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने इस घटना को हादसे का रूप देने के लिए शव को खेत के पास बने एक कुंए में फेंक दिया. पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर दोनों से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Tags: Mandla news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *