नई दिल्ली. पंजाब के लुधियाना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां जेल में बंद कैदी अचानक एक शादी समारोह में पहुंच गया और वहां वो डांस करता नजर आया. डांस का वीडियो एकाएक वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस तुरंत हरकत में आई. शर्मिंदगी का सामना कर रहे पुलिस विभाग ने मामले में एक्शन लेते हुए एक सब इंस्पेक्टर सहित कुल दो लोगों का सस्पेंड कर दिया है. पुलिस की तरफ से इस मामले में सफाई भी दी गई है.
पंजाब पुलिस का कहना है कि उप-निरीक्षक सहित दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. सवोत्तम सिंह उर्फ लक्की संधू नामक अपराधी लुधियाना जेल में किडनैपिंग के मामले में केंद्रीय कारागार में बंद था. बताया गया कि आरोपी ने मूत्र संबंधी समस्या की शिकायत की थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था. आठ दिसंबर को जेल प्रशासन ने आरोपी के पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में जाने की व्यवस्था की थी.
यह भी पढ़ें:- कौन हैं दीया कुमारी? जिन्हें बनाया गया राजस्थान का नया उपमुख्यमंत्री, राज परिवार से है संबंध
WATCH and read: Jailed Youth Congress leader Lucky Sandhu reaches marriage party, dances and returns to jail. Two cops suspended https://t.co/aU38fgCEHB @IndianExpress @iepunjab pic.twitter.com/O9Z4c0FuzN
— Divya Goyal (@divya5521) December 12, 2023
जेल अधिकारियों ने कहा कि लुधियाना पुलिस आयुक्तालय की एक टीम उसके साथ इलाज के लिए पीजीआईएमईआर गई, और कोई भी जेल कर्मचारी उसके साथ नहीं था. अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के बाद वह पुलिस टीम के साथ 8 दिसंबर को वापस लौटते समय राजकोट से 40 किलोमीटर दूर शादी समारोह में रुके. इस दौरान वो डांस करता नजर आया. जानकारी दी गई कि आरोपी संधू पर दंगा, अपहरण, हमला, जबरन वसूली और गोलीबारी सहित कई मामलों के तहत मुकदमे दर्ज हैं.
.
Tags: Ludhiana, Ludhiana news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 05:24 IST