जेल में हेलीकाप्टर और 360 शॉट की धूम, जेल प्रीमियर लीग में कैदी कर रहें है दमदार बल्लेबाजी

विशाल झा/गाजियाबाद: डासना जेल में इन दिनों खास हलचल देखने को मिल रही है. ये हलचल क्रिकेट के कारण है. जी, हां जेल बंदीयो के बीच इन दिनों टूर्नामेंट चल रहा है. डासना जेल में बंदियों के नकारात्मक भाव और फिजिकल फिटनेस बढ़ाने के लिए जेल प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया है. इसमें बंदियों की टीम को उनके बरैक के हिसाब से बांटा गया है. खास बात ये है की इस पूरे लीग में खिलाड़ी, कॉमेंटेटर, अंपायर से लेकर फील्ड बॉय भी बंदी ही है.

जेल परिसर के अंदर ही पिच का निर्माण किया गया है जहां पर लगातार मैच हो रही है. बंदियों में जेल प्रीमियर लीग को लेकर काफी उत्साह है. जो बंदी क्रिकेट खेल नहीं रहें है, वो दूसरों का उत्साह जरूर बढ़ा रहें है. जेल प्रीमियम लीग के तहत ना केवल बल्कि कैरम, शतरंज और कई आदि प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया है. क्रिकेट में प्रत्येक टीम के पास अपनी अलग रंग की ड्रेस भी है.

फाइनल के दिन दी जाती है बंदियों को ट्रॉफी
जेल अधीक्षक अलोक सिंह ने बताया कि डासना जेल में जेल प्रीमियम लीग के 19वें सीजन का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से जेल में बंदियों के मन में खेल भावना उत्पन्न होता है और फिजिकल फिटनेस की तरफ भी ध्यान जाता है. जेल प्रीमियर लीग में सभी बैरेक की टीम के पास क्वालीफाई करने के लिए केवल एक मौका होता है यानी सब के नॉकआउट मैच होते है. 24 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा. जिसमें विजेता टीम के साथ अनबंदियों को भी ट्रॉफी दी जाएगी जो मैन ऑफ द टूर्नामेंट है और मोस्ट स्कोरर है.

कैदियों में उत्साह
जेल प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले ऑलराउंडर बंदी अनुज ने बताया कि वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर है. अब तक कई मैच में उन्होंने शतक लगाए है. गेंदबाजों को पुल शॉट के जरिए मजा चखा रहें है. टूर्नामेंट के बारे में अनुज ने कहा कि इससे कैदियों में काफी उत्साह है और जो लोग खाली समय में अपने दिमाग को गलत दिशाओं में ले जाते थे वो भी बंद हो गया है.

Tags: Ghaziabad News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *