जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह को अचानक अमृतसर कोर्ट में क्यों किया गया पेश?

हाइलाइट्स

जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया.
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने उनके खिलाफ मानहानि मामला दायर किया है.
इस मौके पर संजय सिंह ने कि मुझे कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.

अमृतसर. जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को पंजाब की अमृतसर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. उन्हें शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया. इस मौके पर संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मैं किसी जेल, फर्जी मुक़दमे से नहीं डरता… मुझे कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. अगली सुनवाई 16 दिसंबर को है. न्याय की लड़ाई जारी रहेगी…’

इससे पहले संजय सिंह ने जेल से देशवासियों को संबोधित एक पत्र लिखकर कहा है कि उनकी आवाज दबाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सिंह को दिल्ली में कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में पांच अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है. उन्होंने कहा कि जेल में हर गुजरते दिन के साथ ‘तानाशाही सत्ता से लड़ने का उनका दृढ़ संकल्प और शक्ति’ बढ़ रही है. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पत्र में कहा कि ‘संघर्ष की कोख से जन्मीं आम आदमी पार्टी ने भारतीय राजनीति में आशा और विश्वास पैदा किया है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, केवल 10 वर्षों में आप एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई. हमने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई, पंजाब में प्रचंड बहुमत हासिल किया.’

Sanjay Singh Brought to Amritsar Court.

संजय ने कहा कि ‘आजादी के बाद से, देश भर में कई सरकारें बनीं, लेकिन केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य देश और दुनिया में एक उदाहरण बने.’ सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी जातिवाद नहीं फैलाती और धर्म के नाम पर समाज को नहीं बांटती. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इसीलिए, उनकी पार्टी आप निशाना बनी. भाजपा ने दमन का रास्ता अपनाया है.’ गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के परिवारों से दीपावली के मौके पर मुलाकात की थी.

दिल्ली शराब कांड: अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह, जानें किस फैसले को दी चुनौती?

तिहाड़ जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह को अचानक अमृतसर कोर्ट में क्यों किया गया पेश?

आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था. वहीं संजय सिंह को पिछले महीने इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था. केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा था कि ‘वक्त चाहे कितना भी कठिन क्यों ना हो, हम सब परिवार एकजुट हैं, एकसाथ हैं. हम सब सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंत में जीत सत्य की ही होगी.’

Tags: AAP, AAP leader Sanjay Singh, Sanjay singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *