सच्चिदानंद/पटना:- अगर आप होली पर बिहार आना चाहते हैं और फ्लाइट ले रहें हैं, तो जेब ढ़ीली करने के लिए तैयार हो जाइए. होली में पटना आने के लिए इस बार हवाई किराया फिर कई गुना बढ़ गया है. देश के बड़े शहरों से दो बच्चों समेत एक छोटे परिवार को होली में घर आने में एक लाख तकका एकतरफा खर्च पड़ रहा है. हालात यह है कि दिल्ली से पटना आने का किराया पटना से दुबई जाने के किराए से भी दोगुना है. मुंबई, चेन्नई जैसे शहरों से पटना आना 30 हजार रुपए के भी पार चला गया है. सामान्य दिनों में दिल्ली से पटना आने का किराया जहां 4000 रुपए होता था, वहीं होली के समय अब किराया 22000 रुपए हो गया है. यानी होली मनाने के लिए 5 गुना से भी ज्यादा रुपए सिर्फ हवाई किराया देना होगा.
इन दिन से बढ़ रहा है किराया
23 मार्च को दिल्ली से पटना आने का किराया अधिकतम किराया 22 हजार रुपए पार कर गया है. सामान्य दिनों में यह चार हजार के आसपास होता है. 23 मार्च को न्यूनतम किराया 13 हजार रुपए है. वहीं 19 मार्च को न्यूनतम किराया 9418 रुपए है, जबकि अधिकतम किराया 17137 रुपये है. 20 मार्च को दिल्ली पटना का न्यूनतम किराया 11938 रुपए और अधिकतम किराया 20938 रुपये पर पहुंच गया है.
बेंगलुरु-पटना मार्ग का क्या हाल
बेंगलुरु-पटना मार्ग की बात करें, तो 20 मार्च को सबसे सस्ता किराया स्पाइस जेट के विमान एसजी 531 का 10900 रुपए और इंडिगो के विमान संख्या 6ई 6243 का किराया 12000 रुपए है. इस मार्ग पर 22 मार्च को किराया सबसे अधिक है. विस्तारा की फ्लाइट यूके 810 का किराया इस दिन 20907 रुपए है. कोलकाता से पटना का किराया 21 मार्च से महंगा हो गया है. इस दिन उपलब्ध तीनों विमानों में न्यूनतम किराया 7889 रुपए है. 22 मार्च को न्यूनतम किराया 7364 और अधिकतम किराया 7889 रुपए है. इन विमानों के किराए में अगले दो दिनों में और बढ़ोतरी के आसार हैं.
होली में सबसे महंगा किराया
होली में सबसे महंगा किराया 22 मार्च को मुंबई-पटना मार्ग पर है. इस दिन मुंबई से पटना का एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 673 का किराया 29985 रुपये है. इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5173 का किराया 21459 रुपये है. इसी दिन इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2043 का किराया 23349 रुपये है. मुंबई- पटना मार्ग पर किराए में तेजी 20 मार्च से देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- तोरा पता नईखे… ई बिहार हा! सुबह शिक्षक..रात में किराएदार, पढ़ाई के मंदिर को ही बना डाला होटल
कैसे आएं घर
वहीं इन दिनों तत्काल टिकट के अलावा 50 जोड़ी से भी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिसमें आसानी से आप टिकट बुक कर बिहार आ सकते हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, सहित देश के सभी शहरों से यह ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
.
Tags: Air India Flights, Bihar News, Domestic Flights, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 15:02 IST