04
खरगोन के जिला पर्यटन के नोडल अधिकारी नीरज अमझरे के मुताबिक, किले के अंदर राजबाड़ा में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर राजगद्दी पर विराजमान हैं. परिसर में ही होलकर परिवार के इतिहास के साथ शस्त्र, तोप और पालकी से रूबरू होंगे. इसी के नजदीक पूजा घर है. जहां सोने का झूला है, जिस पर भगवान श्रीकृष्ण झूला झूल रहे हैं. इसी पूजा घर में सोने – चांदी के कई देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी हैं. बताया जाता है कि अहिल्या बाई यहीं पर रोजाना पूजा करती थीं.