जेफ बेजोस ने अमेजन के और 2.4 करोड़ शेयर बेचे: इनकी कीमत 33 हजार करोड़ रुपए, पिछले हफ्ते 1.2 करोड़ शेयर बेचे थे

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने मंगलवार को कंपनी के 2.4 करोड़ नए शेयर्स बेच दिए हैं। इन शेयरों की कीमत 4 बिलियन डॉलर (करीब ₹33,231 करोड़) है। पिछले हफ्ते जोस ने कंपनी के 1.2 करोड़ शेयर बेचे थे।

बेचे गए शेयरों की कीमत दो अरब डॉलर (करीब 16 हजार करोड़ रुपए) से ज्‍यादा थी। मंगलवार को कंपनी ने फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। इन शेयरों के सेल के साथ ही बेजोस ने 4 ट्रेडिंग-डे में टोटल 3.6 करोड़ शेयर्स बेचे हैं।

अगले 12 महीनों में 5 करोड़ शेयर बेचने का प्लान
2021 के बाद यह दूसरा मौका है जब जेफ बेजोस ने अमेजन के शेयर बेचे हैं। 2 फरवरी को अमेजन ने बताया था कि जेफ बेजोस अगले 12 महीनों में कंपनी के 5 करोड़ शेयरों को बेचने की योजना बना रहे हैं।

₹74 हजार करोड़ के शेयर बेचने का प्लान
इन शेयरों की कुल वैल्यू 9 अरब डॉलर ( करीब 74 हजार करोड़ रुपए) के करीब है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, शेयरों को बेचने की ये योजना पिछले साल 8 नवंबर को शुरू की गई थी और यह 31 जनवरी, 2025 तक पूरी हो जाएगी।

2002 से 2021 तक 30 अरब डॉलर के शेयर बेचे
जेफ बेजोस ने साल 2002 से 2021 तक 30 अरब डॉलर मूल्‍य (करीब 2.49 लाख करोड़ रुपए) के शेयर बेचे थे। सबसे ज्‍यादा शेयर साल 2020 और 2021 में बेचे गए। इन दो वर्षों में टोटल 20 अरब डॉलर कीमत (करीब 16.27 लाख करोड़ रुपए) के शेयर बेचे गए।

2.2% गिरे कंपनी के शेयर
फाइलिंग के मुताबिक इस साल कंपनी के शेयरों में सोमवार (12 फरवरी) क्लोजिंग तक 13% की बढ़ोतरी रही थी। लेकिन बेजोस के शेयर बेचने के बाद मंगलवार के इसमें 2.15% की गिरावट देखी गई।

अमेजन का शेयर मंगलवार (13 फरवरी) को 2.15% या 3.70 डॉलर की गिरावट के साथ 168.64 डॉलर पर बंद हुआ।

अमेजन का शेयर मंगलवार (13 फरवरी) को 2.15% या 3.70 डॉलर की गिरावट के साथ 168.64 डॉलर पर बंद हुआ।

इंटरनेट पर किताबें बेचने से हुई थी अमेजन की शुरुआत
जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत इंटरनेट पर कुछ किताबें बेचने के साथ की थी और कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचाने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी। बेजोस ने कुछ साल पहले इस बारे में बताया कि मैंने 1994 में 5 जुलाई को अपनी कंपनी की स्थापना की थी। जेफ बेजोस ने 5 जुलाई 2021 को अमेजन के सीईओ को पद छोड़ दिया था।

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं जेफ बेजोस
​​​​​​​
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 196 बिलियन डॉलर (करीब 16.20 लाख करोड़ रुपए) है। इस लिस्ट में फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट 219 बिलियन डॉलर (करीब 18.18 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ टॉप पर है। वहीं टेस्ला और X के ओनर एलन मस्क की नेटवर्थ 202 बिलियन डॉलर (करीब 16.76 लाख करोड़ रुपए) है, और वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *