जेपी अमन की लिफ्ट में फंसी सास बहू व पोती: 15-20 मिनट बाद गार्ड ने खोला दरवाजा, कुर्सी से चढ़ाकर बाहर निकाला

नोएडा25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लिफ्ट में फंसा परिवार। - Dainik Bhaskar

लिफ्ट में फंसा परिवार।

नोएडा की जेपी अमन सोसाइटी में एक महिला अपनी बच्ची और सास के साथ लिफ्ट में थी कि अचानक लिफ्ट 15वीं और 16वीं मंजिल के बीच में बंद हो गई। लिफ्ट बंद होने से तीनों उसमें पंद्रह मिनट तक लिफ्ट में ही फंसे रहे। महिला द्वारा अलार्म बजाने और शोर मचाने के बाद गार्ड मौके पर पहुंचा और लिफ्ट खोलकर तीनों को बाहर निकाला। से घटना 3 अक्टूबर की है। इसका वीडियो आज सामने आया। सोसाइटी एओए अध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि एक महीने पहले ही उन्होंने नोएडा प्राधिकरण को लिफ्ट के ऑडिट कराने के लिए कहा था। यहां लिफ्ट की हालत काफी खस्ता है।

योगेश सिंह ने बताया कि सोसाइटी में रहने वाले विष्णु त्यागी की पत्नी नेहा त्यागी उनकी बेटी और सासू मां सोसाइटी के एन-10 टावर में रहती है। 3 अक्टूबर को वो किसी काम से नीचे जा रहे थे। इस दौरान तीनों लिफ्ट में चढ़े। करीब दो से तीन मिनट बाद लिफ्ट में ज़र्क आया और बंद हो गई। ये घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है। उनकी लिफ्ट टावर के 15 और 16 वीं मंजिल के बीच में फंस गई। काफी आवाज और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई नहीं आया। बार बार इमरजेंसी बटन भी दबाया गया।

करीब 15 से 20 मिनट बाद बिल्डिंग का गार्ड आया और उसने लिफ्ट का गेट खोला। लिफ्ट 15 और 16वें फ्लोर के बीच फंसी थी ऐसे में काफी गेप होने की वजह से कोई भी ऊपर नहीं आ पा रहा था। गार्ड ने कुर्सी मंगवाई। इसके बाद एक-एक करके तीनों को बाहर निकाला गया। लिफ्ट में नेहा त्यागी की सांस 74 साल की है। जिनको कुर्सी से ऊपर आने के दौरान उनके घुटने में चोट भी लगी है।

योगेश सिंह ने बताया कि कई बार वे प्राधिकरण और बिल्डर से सोसाइटी की लिफ्ट को लेकर शिकायत कर चुके है। लेकिन अब तक इस समस्या से निजात नहीं मिला है। न हो लिफ्ट का मेंटेनेंस कराया गया और न प्राधिकरण की ओर से कोई एक्शन लिया गया। बता दे हाल ही में ग्रेनो वेस्ट में निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने से नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा नोएडा में लिफ्ट फंसने की घटनाएं होती रही है। इसके बाद भी अब तक प्राधिकरण की ओर से लिफ्ट एक्ट लागू नहीं किया जा सका है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *