जेजे कॉलेज में NCC के लिए छात्र-छात्रों का होगा चयन,यहां देखें पूरा शेड्यूल

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. एनसीसी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) में विभिन्न ग्रेड की सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेट्स को सेना, पुलिस समेत अन्य संस्थाओं में बहाली के दौरान विशेष प्राथमिकता दी जाती है.एनसीसी की प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद सेना में जाने का रास्ता आसान हो जाता है. जेजे कॉलेज कोडरमा के एनसीसी विंग के द्वारा लड़के और लड़कियों के लिए एनसीसी में चयन प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.

जेजे कॉलेज एनसीसी विंग के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ.) विजेंद्र कुशवाहा ने कहा  कि जेजे कॉलेज B.A, B.Sc, B.Com , Sem-01 के छात्र-छात्रा इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. चयन की प्रक्रिया 29 सितंबर की सुबह 9:30 बजे से जेजे कॉलेज के मैदान में शुरू किया जायेगा. इसके लिए किसी प्रकार की कोई आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है.

चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी
विजेंद्र ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को मैट्रिक सर्टिफिकेट की छाया प्रति, जेजे कॉलेज में नामांकन स्लिप, आधार कार्ड की छाया प्रति, पासपोर्ट साइज दो फोटो और बैंक पासबुक के छाया प्रति के साथ चयन प्रक्रिया में शामिल होना है. वहीं लड़कों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 6 इंच से अधिक और लड़कियों के लिए 5 फीट 4 इंच से अधिक निर्धारित है. न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक रखी गई है.

सेना भर्ती में मिलेंगे अतिरिक्त अंक
बिजेंद्र ने बताया कि जेजे कॉलेज में एनसीसी में लड़कों के लिए 54 सीट और लड़कियों के लिए 54 सीट पर बहाली होना है. 29 सितंबर को जेजे कॉलेज के मैदान में दौड़, एवं पूर्व के सर्टिफिकेट के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा. इसके बाद सदर अस्पताल कोडरमा में उनका मेडिकल कराया जाएगा.मेडिकल में पूरी तरह से फिट पाए जाने वाले प्रतिभागियों को ही अंतिम रूप से एनसीसी के लिए चयनित किया जाएगा. जेजे कॉलेज में बी ग्रेड सर्टिफिकेट के लिए एक वर्ष और सी ग्रेड की सर्टिफिकेट के लिए एक वर्ष का प्रशिक्षण दी जाती है. बी ग्रेड प्राप्त एनसीसी कैडेट को सेना की बहाली की परीक्षा में 10 अंक अतिरिक्त एवं सी ग्रेड सर्टिफिकेट को 15 अंक अतिरिक्त मिलते हैं. जिससे सेना में चयन होने की उनकी संभावनाएं काफी बढ़ जाती है.

Tags: Education, Jharkhand news, Kodarma news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *