जूनियर महिला टेनिस खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए लांच हुआ ‘प्रोजेक्ट ग्रैंडस्लैम’

पिछले पांच वर्षों में कोई भी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी जूनियर ग्रैंडस्लैम में जगह नहीं बना सकी है जिससे चिंतित होकर ‘लक्ष्य स्पोर्ट्स एंड अमलगम स्टील’ ने ‘प्रोजेक्ट ग्रैंडस्लैम’ लांच किया है।
इस महत्वकांक्षी परियोजना का मकसद कड़ी प्रक्रिया के जरिये चुनी गयी पांच खिलाड़ियों को पूर्ण समर्थन देना होगा।

इसके अंतर्गत युवा खिलाड़ियों का जमीनी स्तर पर मार्गदर्शन देने के अलावा विश्व स्तरीय टेनिस खिलाड़ी के रूप में तैयार करने के लिए पूर्ण सहायता दी जायेगी।
पहले चरण में माया राजेश्वरन, प्रिशा शिंदे, काशवी सुनील, ऐश्वर्या जाधव, ऋषिता रेड्डी, नैनिका रेड्डी, याशिका शौकीन, सेजल भुटाडा और आकृति सोनकुसारे को इस परियोजना के लिए छांटा गया है।

कोल्हापुर में हाल में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जरिये करीब 100 खिलाड़ियों को पहचाना जायेगा और फिर उनके प्रदर्शन को देखकर इस सूची में नौ खिलाड़ियों को रखा जायेगा। इसके बाद परियोजना के जरिये मदद के लिए चार या पांच खिलाड़ियों को चुना जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *