विशाल कुमार/छपरा. चाय बेचने के आपने कई तरीके देखे होंगे. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार कुछ न कुछ प्रयोग करते रहते हैं. छपरा की सड़कों पर भी इन दिनों चाय बेचने वाले सोनू के जुगाडू आईडिया को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. इसको देखने के लिए लोग खींचे चले आते हैं और सोनू के हाथ से बने चाय भी पीते हैं. सोनू छपरा शहर के कटहरी बाग से लेकर छपरा सदर अस्पताल के बीच में घूम-घूम कर लोगों को नींबू वाली चाय पिलाते हैं. वहीं, शाम के समय डाक बंगला रोड पर दावद होटल के सामने स्टॉल लगाकर चाय बिक्री करते हैं.
सोनू ने बताया कि वह 8वीं पास है और गरीब परिवार से आते हैं. चाय की दुकान लगाने के लिए पूंजी की जरूरत थी. पूंजी के अभाव में घूम-घूम कर ही चाय बेचने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि लोगों को कैसे अपनी ओर आकर्षित किया जाए इसके लिए जुगाड़ की तलाश भी करते रहे. इसके बाद मन में एक आईडिया पसंद आया तो इलेक्ट्रॉनिक तार और कप की मदद से केतली के चारो तरफ पेड़ बना दिया है, जो दिखने में आकर्षक लगने लगा. लोग बाजार जाते है तो इस जुगाड़ को देखने के लिए जुट जाते थे. अब जुगाड़ के चलते ना सिर्फ अलग पहचान मिली है बल्कि रोजाना लगभग 100 कप चाय की बिक्री भी हो जा रही है.
5 रुपए में एक कप चाय
सोनू ने बताया कि लोगों को सिर्फ नींबू का चाय पिलाते हैं. दुकान पर चाय पीने वालों की भीड़ जुटाने का जुगाड़ू आइडिया खूब काम आ रहा है. लोग अनोखे पेड़ को देखने तो आ ही रहे हैं, साथ ही चाय भी पी रहे हैं. सोनू का यह जुगाड़ू आइडिया चाय की बिक्री को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है. सोनू ने बताया कि लोगों को पांच रुपए में एक कप नींबू वाली चाय पिलाते हैं. इस अनोखे पेड़ को देखकर लोग चर्चा कर रहे हैं और चाय का चुस्की भी ले रहे हैं. सोनू ने बताया कि चाय बेचकर ही घर का खर्च चलाते हैं. पढ़ाई के बाद कोई रोजगार नहीं मिला तो पिछले दो साल से चाय बेचने का ही काम कर रहे हैं. रोजाना होने वाली आमदनी से परिवार का किसी तरह गुजर-बसर हो जाता है.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Food, Local18
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 12:47 IST