जुगाड़ वाला राउंड टेबल, घर बैठे शख्स लेने लगा 5 स्टार का मजा, लोग बोले- आइडिया भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए

हमारे घरों में कई बार अलग-अलग प्रकार के भोजन एक साथ बन जाते हैं. ऐसे में उन्हें एक थाली में परोसना मुश्किल हो जाता है. सोचिए अगर बिहार के मिथिला क्षेत्र में जिस तरह के 56 भोग का चलन है, अगर वैसा कुछ आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? निश्चित रुप से आपको कभी दाल उठाने में मुश्किल होगी, तो कभी रायता, या फिर कभी अलग-अलग प्रकार की सब्जियों को थाली में डालने में कठिनाई आएगी. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उससे आपको इन समस्याओं से बचने में आसानी होगी.

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदा साइकिल के टायर पर सलाद, सब्जी, भुजिया, मिर्च, दाल आदि को रखा हुआ है. टायर जमीन में गड़े पाइप से जुड़ा है, जिसकी वजह से बैलेंस होकर घूम रहा है. शख्स को जिस चीज की आवश्यकता महसूस हो रही है, उसे टायर घुमाकर वो खा ले रहा है. यूं कहें कि इस शख्स ने अपने किचन में ही राउंड टेबल लगा दिया है और फाइव स्टार होटल जैसे मजे ले रहा है.

बकायदा, एक टेबल पर शख्स ने अपनी थाली रखी हुई है. उसके सामने साइकिल के टायर से बना राउंड टेबल हैं. घुमा-घुमाकर कभी वो सलाद ले रहा है, तो कभी दाल ले रहा है. फिर कभी अंडे और अन्य चीजों को उठाकर थाली में डाल रहा है. देखने में ये खुराफाती आइडिया है, जो बेहद लाजवाब है. इस वीडियो को अब्दुल जलील (@jolil7565) नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

निकिता नाम की महिला यूजर ने लिखा है कि ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए. अमिनुर नाम के शख्स ने लिखा है कि वीआईपी टैलेंट, कम पैसा, खुशी ज्यादा. तो दीपक नाम के शख्स का कहना है कि क्या सिस्टम है भाई का… जबकि पूजा पासवान लिखती हैं कि इंडिया है जी, यहां के लोग काफी जुगाड़ु होते हैं. बता दें कि इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है, वहीं 3 लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि 18 सौ से भी ज्यादा कमेंट्स आए हैं.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Amazing news, Khabre jara hatke, Latest viral video, OMG



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *