जुगाड़ का बेजोड़ नमूना है सीएनजी से चलने वाली यह बाइक, पेट्रोल में भी कर सकते हैं कन्वर्ट

सच्चिदानंद, पटना. अक्सर आपने पेट्रोल से चलने वाली बाइक को सड़कों पर दौड़ते हुए देखा होगा. इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी को भी देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो पेट्रोल, बैटरी और बिजली से नहीं बल्कि सीएनजी से दौड़ती है. स्पीड इतनी की आप हवाओं से बातें करने लगेंगे. माइलेज जान पेट्रोल वाली बाइक को बेचने का मन करेगा. इसको बनाने वाली कोई कंपनी नहीं बल्कि पटना के रहने वाले 70 वर्षीय अरुण सिन्हा हैं.

जी हां, जिस उम्र में लोग आराम करते हैं उस उम्र में अरुण सिन्हा ने अपने इनोवेशन से सीएनजी से चलने वाली बाइक को तैयार किया है. अरुण ने लोकल 18 को बताया कि यह बाइक आपके पैसे और पर्यावरण दोनों को बचाती है.

बाइक की खासियत जान लीजिए
अरुण सिन्हा द्वारा बनाया यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलती है. इन्होंने पुराने बाइक को मोडिफाई कर डिक्की की एक लीटर की सीएनजी टैंक लगा दी है. सीएनजी खत्म होने के बाद आप इस गाड़ी को पेट्रोल मोड में भी चला सकते हैं. अरुण सिन्हा ने दावा किया कि यह देश का पहला सीएनजी से चलने वाली बाइक है. 1 किलो सीएनजी पर 100 किलोमीटर से अधिक माइलेज दे रही है. सीएनजी खत्म होने के बाद गाड़ी के पेट्रोल को ऑन करके पेट्रोल मोड में चला सकते हैं. ईंधन के मामले में यह टू इन वन है.

इतना आया खर्च
अरुण सिन्हा बताते हैं कि इसको बनाने में लगभग 12000 की लागत आई और 6 महीने तक का समय लगा. अभी सीएनजी टैंक डिक्की की जगह लगा हुआ है. इसे फ्यूल टैंक में फिट करने की कोशिश में है. साथ ही इसको नया और आकर्षित लुक देने वाले हैं. इसका डिजाइन भी पूरी तरह से तैयार है. 15 से 20 दिन में यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगी.

कहां से आया आइडिया
अरुण सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि उनके पास कोई टेक्निकल डिग्री नहीं है. पिताजी के पास कई गाड़ियां थी. जिसको मैकेनिक के पास ले जाने की जिम्मेदारी मेरी थी. मैकेनिक गाड़ी को ठीक करता था और गैराज में देख-देखकर सीखता था. उसी दौरान दुनिया में गल्फ वार चल रहा था. लोगों ने कहा कि अब पेट्रोल नहीं मिलेगा. इस वजह से लगा कि बाईक कैसे चलेगा. तब 1989 में एलपीजी से अपने बाइक को चलाया था. तब से पेट्रोल या डीजल की गाड़ियों को एलपीजी में कन्वर्ट करने का बिजनेस शुरु किया.

ट्रायल करा कर भूला रेलवे…बिहार के इस बड़े स्टेशन पर नहीं रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

2019 में जब सीएनजी पटना में आया तो गाड़ियों में सीएनजी लगाने का व्यापार शूरू किया. तभी ख्याल आया कि क्यों न दोपहिया वाहन को भी सीएनजी में कन्वर्ट कर दिया जाए. इसके बाद ऑटो में लगने वाले सीएनजी उपकरण को नए तरीके से मॉडिफाई किया और अपने बाइक में असेंबल किया.

Tags: Auto, Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *