जुआ, जाम और नोटों के बंडल, पुलिस ने गिनना शुरू किया तो पता चला असली खेल

हाइलाइट्स

नगर थाने की क्यूआरटी टीम ने भोजपुरवा गांव में एक मकान में की छापेमारी
रात में ताश खेलने के लिए इक्क्ठा हुए थे सभी लोग, शराब भी हुआ बरामद

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट हो गयी है. जुआड़ियों से लेकर नशेड़ियों के अड्डों पर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस की क्यूआरटी ने शनिवार की रात भोजपुरवा गांव में स्थित एक मकान में छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से दो लाख 77 हजार 340 रुपए नगद के अलावा दो बाइक और आठ मोबाइल जब्त किया गया. साथ ही तीन सेट ताश का पत्ता और शराब की बोतलें भी बरामद किया गया.

पुलिस की ओर से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि भोजपुरवा स्थित एक मकान में जुआ खेलाया जा रहा है. जुआ खेलने वाले लोग शराब भी पी रहे हैं और शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही क्यूआरटी की दोनों टीमें पहुंच गयी और मकान को चारों तरफ से घेरकर छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान मकान के एक कमरे में जुआ खेल रहे सभी आठ लोग पकड़े गये.

कब से खेला जा रहा था जुआ

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की तलाशी लिया तो तीन सेट ताश का पत्ता, दो बाइक, आठ मोबाइल, 2.77 लाख नगद रुपए, लावारिस अवस्था में पकड़ी शराब बोतल बरामद की गयी. पुलिस ने इस मामले में सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया और थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गये सभी लोग शहरी इलाके के रहनेवाले हैं और कई वीआरपी भी शामिल हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कब से मकान में जुआ खेला जा रहा था.

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार

जुआ के अड्डे पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये लोगों में जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर निवासी दिलीप कुमार, मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी अमित कुमार श्रीवास्तव, नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक मोहल्ले के निवासी चंदन कुमार, जंगलिया गांव निवासी उपेंद्र कुमार, श्याम सिनेमा रोड निवासी सागर कुमार, अधिवक्ता नगर मोहल्ले के निवासी राजेश कुमार, हजियापुर मोहल्ले के निवासी धर्मेंद्र कुमार साह और साधु चौक मोहल्ले के निवासी दीपक कुमार शामिल हैं. एसपी ने कहा कि जुआ खेलना और शराब पीना दोनों ही गैरकानूनी है. पुलिस को ऐसे मामले में सख्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *