नई दिल्ली1 दिन पहले
- कॉपी लिंक

जी-सोनी की मर्जर डील 22 जनवरी को कैंसिल हो गई थी।
जी एंटरटेनमेंट ने डिज्नी-स्टार के साथ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹11,637 करोड़ का एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया है। यह डील ICC क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए हुई थी। PTI ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जी ने इस डील के लिए 200 मिलियन डॉलर (करीब 1,663 करोड़ रुपए) का पहला इंस्टॉलमेंट भी जमा नहीं किया था। 10 बिलियन डॉलर (₹83,140 करोड़) के जी-सोनी मर्जर डील में डिज्नी स्टार को ये इन्वेस्टमेंट देने थे। माना जा रहा है कि सोनी की ओर से मर्जर कैंसिल करने के बाद जी ने यह फैसला लिया है।
अगस्त 2022 में जी ने एग्रीमेंट की जानकारी दी थी
30 अगस्त 2022 को जी ने स्टॉक फाइलिंग में अमेरिकी फर्म डिज्नी-स्टार के साथ ICC मेंस और अंडर-19 क्रिकेट के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए लाइसेंसिंग एग्रीमेंट की जानकारी दी थी। यह एग्रीमेंट 2024 से अगले 4 सालों के लिए था। इसमें डिज्नी के पास हॉटस्टार के साथ मिलकर ICC इवेंट को ब्रॉडकास्ट करने के अधिकार सुरक्षित थे।
22 जनवरी को सोनी ने मर्जर डील कैंसिल की थी
इससे पहले 22 जनवरी को सोनी ने जी के साथ मर्जर डील तोड़ दी थी। दिसंबर 2021 में इन दोनों कंपनियों ने इसके लिए एग्रीमेंट साइन किया था। अगर ये मर्जर हो जाता तो जी+सोनी 24% से ज्यादा की व्यूअरशिप के साथ देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बनता।
सोनी नहीं चाहता था, पुनीत गोयनका CEO बनें इसलिए डील कैंसिल की
2021 में जब एग्रीमेंट साइन किया गया था, तब यह तय हुआ था कि पुनीत गोयनका मर्जर के बाद बनी नई कंपनी को लीड करेंगे। पुनीत गोयनका जी ग्रुप के फाउंडर सुभाष च्रंदा के बेटे और जी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं।
हालांकि, बाद में शेयर मार्केट को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी की जांच के कारण सोनी ने गोयनका को CEO बनाने से मना कर दिया। सोनी अपने भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO NP सिंह को नई कंपनी का CEO बनाने की वकालत कर रहा था।

जी के देश में 50 चैनल, 40+ इंटरनेशनल चैनल भी चलाती है
जी ग्लोबल कंटेंट कंपनी है, जो देश में 50 चैनल चलाती है। इसमें हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, रीजनल एंटरटेनमेंट चैनल, हिंदी मूवी चैनल और अन्य चैनल शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी 120 देशों में 40 से अधिक चैनल चलाती है। इसका एक डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 भी है। जी ने अपना पहला चैनल जी टीवी 1992 में लॉन्च किया था।
यह खबर भी पढ़ें…
जी और सोनी का मर्जर कैंसिल: जी के MD गोयनका बोले- यह प्रभु का संकेत, सोनी ने जी से 748 करोड़ रुपए मांगे

जी के साथ सोनी ने अपना मर्जर कैंसिल कर दिया है। दिसंबर 2021 में इन दोनों कंपनियों ने इसके लिए एग्रीमेंट साइन किया था। अगर ये मर्जर हो जाता तो जी+सोनी 24% से ज्यादा की व्यूअरशिप के साथ देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बनता। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
यह भी पढ़ें…
सोनी के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल पहुंची Zee: मर्जर के टर्मिनेशन को कैंसिल करने की मांग, सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में भी की अपील

कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (पहले सोनी पिक्सर्स इंडिया) के खिलाफ जी एंटरटेनमेंट अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पास पहुंच गई है। कंपनी ने NCLT से मर्जर के टर्मिनेशन को कैंसिल करने की मांग की है। जी ने ट्रिब्यूनल से कहा है कि कल्वर मैक्स के पास मर्जर एग्रीमेंट को कैंसिल करने का अधिकार नहीं है। वहीं, कल्वर टर्मिनेशन फीस के रूप में 90 मिलियन यानी करीब 748 करोड़ रुपए मांगने का हकदार नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..