जीवन भर साथ रहे, एक साथ छोड़ी दुनिया: रोते-चीखते शव से लिपट गए परिजन, पढ़ें चित्रकूट हादसे की दर्दनाक कहानी

Chitrakoot accident, death of retired major and wife, family members hugged the dead body crying and screaming

chitrakoot road accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चित्रकूट जिले में दर्दनाक हादसे के बाद जैसे ही रिटायर्ड मेजर व उनकी पत्नी के शव घर पहुंचे तो भीड़ लग गई। परिजन चीखते हुए शवों से लिपट गए। परिजनों ने कहा कि जीवन भर का साथ निभाने के साथ एक साथ दोनों ने दुनिया भी छोड़ दी।

मऊ के गायत्रीनगर मोहल्ला निवासी यमुना प्रसाद वर्ष 2013 में सेना से मेजर पद से रिटायर्ड होने के बाद यहीं रहने लगे थे। उन्होंने बेटी और बेटों का विवाह कराया। दोनों बेटे मऊ में ही व्यापार करते हैं। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही आवास पहुंचे, तो चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दोनों को अंतिम संस्कार होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *