जीत के लिए देवताओं को मनाने का दौर जारी,मां बगलामुखी मंदिर पहुंच रहे प्रत्याशी

रजनीश सेठी/आगर मालवा. चुनाव परिणाम का अंतिम काउंट डाउन शुरू हो गया है, जैसे जैसे चुनाव परिणाम का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे नेताओं की धड़कने भी बढ़ती जा रही हैं. चुनाव में टिकट मिलने से लेकर अब परिणाम आने तक नेताओ का मंदिरों में अरदास लगाने का दौर भी लगातार जारी है. मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में इन दिनों विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे नेताओं और उनके परिजनों का मेला सा लगा हुआ है. हर कोई मां से जीत का आशीर्वाद लेने के लिए यहां अपना मत्था टेक रहा है.

मां बगलामुखी मंदिर में मान्यता है कि यहां विशेष हवन पूजन करने से विजय प्राप्त होती है. कहा जाता है कि पांडव कालीन इस मंदिर में पूजन के बाद ही पांडवो को विजय प्राप्त हुई थी. ऐसे में चुनाव के इन दिनों में विजयश्री के आशीर्वाद के लिए प्रदेश ही नहीं राजस्थान व छत्तीसगढ़ के नेताओं और उनके परिजनों का भी हवन पूजन के लिए लगातार आना जारी है. चुनाव से लेकर अब तक कई दर्जन नेताओं के अनुष्ठान यहां पंडितों द्वारा किये जा रहे हैं. जिनकी पूर्णाहुति के लिए नेता और उनके परिजन यहां पहुंच रहे हैं.

जैसे जैसे मतगणना का समय पास आता जा रहा है वैसे ही उम्मीदवारों की धड़कने भी बढ़ती जा रही है, मतदाताओं को लुभाने के बाद अब देवताओं को मनाने का दौर जारी है, भाग्य तो ईवीएम मशीन में कैद हो चुका है, मगर अब मां के दरबार में आस लगाई जा रही है कि जब वोट की गिनती हो तो उनकी झोली में जीत मिल जाए. मां के दरबार में आसपास के साथ ही दूर दराज से भी उम्मीदवार पहुंच रहे हैं, पीली सरसों, काली मिर्च जैसी सामग्रियों की आहुतियां देने से लेकर हनुमान मुद्रा में हवन भी इन प्रत्याशियों द्वारा हवन किया जा रहा है.

बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार भी पहुंचे नलखेड़ा
शुक्रवार देर रात बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल व राजगढ़ के बापु सिंह तंवर, बड़नगर के मुरली मोरवाल के अलावा नीमच से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार भी नलखेड़ा पहुंचे. सभी नेताओं ने मां बगलामुखी मन्दिर में दर्शन पुजन कर अपनी अपनी जीत की कामना की. सभी नेताओं ने अपनी जीत के साथ साथ अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा किया. इससे पहले बीते दिनों में कई बड़े नेता माँ बगलामुखी मन्दिर में पहुंचकर दर्शन पुजन और हवन अनुष्ठान कर चुके हैं.

बाइट – विक्रम मस्ताल, कांग्रेस प्रत्याशी बुधनी
बाइट – बापु सिंह तंवर, कांग्रेस प्रत्याशी राजगढ़
बाइट – मुरली मोरवाल, कांग्रेस प्रत्याशी बड़नगर
बाइट – दिलीप सिंह परिहार, बीजेपी प्रत्याशी नीमच

विओ – कहा जाता है कि पांडवों को युद्ध मे जीत का आशीर्वाद इसी मंदिर में पूजन के दौरान मिला था। मान्यता है कि देवी के इस मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन करने से विजय प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में विजयश्री का आशीर्वाद लेने के लिए मां के इस मंदिर में आने का कोई भी प्रत्याशी अवसर नहीं खोना चाहता है, माता के मंदिर में मत्था टेक अर्जी लगा रहे नेताओ में माता का आशीर्वाद आखिर किसे मिल सकेगा, यह तो आने वाली 3 तारीख को ही पता चल सकेगा।

Tags: Agar malwa news, Assembly election, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *