हाइलाइट्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम WC 2023 की 7 मैचों में यह तीसरी जीत है
बाबर की सेना को लगातार 4 मैच गंवाने के बाद मिली पहली जीत
शाहीन अफरीदी ने 100 वनडे विकेट अपने नाम किए
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश (PAK vs BAN) को 7 विकेट से हरा दिया. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम की मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में यह तीसरी जीत है. इससे पहले पाकिस्तान को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत से पाकिस्तानी टीम 7 मैचों में 6 अंक लेकर 10 टीमों की पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. दूसरी ओर बांग्लादेश की 7 मैचों में यह छठी हार है. इस हार से बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
बांग्लादेश की ओर से रखे गए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 32.3 में 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafiq) और अनुभवी फखर जमां (Fakhar Zaman) ने पाकिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की. शफीक को 22वें ओवर की पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शफीक 69 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट हुए. फखर जमां 74 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हुए. वर्ल्ड कप इतिहास में ओपनिंग में सर्वाधिक रन की पाटर्नरशिप के मामले में शफीक और फखर पाकिस्तान की चौथी जोड़ी बन गई है.
बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ढेर हो गई
इससे पहले पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 45.1 ओवर में 204 रन के स्कोर पर समेट दिया. शाहीन ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को चरमराते हुए 9 ओवर में एक मेडन से 23 रन देकर 3 विकेट झटके जिसकी बदौलत वह वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए. मोहम्मद वसीम जूनियर ने फिर पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर 3 विकेट हासिल किए जिससे बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी.
शाहीन अफरीदी ने वनडे में 100 विकेट पूरे किए
शाहीन भले ही घुटने की चोट से उबरने के बाद पहले जितनी तेज रफ्तार से गेंद नहीं डाल पा रहे हों लेकिन इस 23 साल के गेंदबाज ने ईडन गार्डन्स की सपाट पिच पर चतुराई भरे ‘वैरिएशन’ से गेंदबाजी कर स्विंग हासिल की. शाहीन ने अतिरिक्त उछाल और स्विंग से तंजिद हसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया जो उनका वनडे में 100वां विकेट था. वह इस तरह सकलेन मुश्ताक को पछाड़कर उनसे दो पारियां पहले पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए.
शाहीन अफरीद ने 2 ओवर में 2 विकेट निकाले
ओसामा मीर ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर डाइव करते हुए शानदार नीचा कैप लपका जिससे शाहीन ने दो ओवर में 2 विकेट हासिल किए. अगर महमूदुल्लाह ने 70 गेंद में 56 रन की जिम्मेदाराना पारी नहीं खेली होती और लिटन दास (64 गेंद, 45 रन) के साथ 79 रन की भागीदारी नहीं निभाई होती तो बांग्लादेश की टीम इस स्कोर से पहले ही सिमट गई होती.
.
Tags: Fakhar zaman, Haris Rauf, Mahmudullah, ODI World Cup, PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh, Shaheen Afridi, Shakib Al Hasan
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 20:38 IST