इस्लामाबाद. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से पाकिस्तानी एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इमरान खान ने गोपनीय राजनयिक केबल को खो देने की बात स्वीकार की है और कहा है कि वह ‘याद करने में असमर्थ’ हैं कि उन्होंने इसे कहां रखा था. एंटी टेरेरिस्ट सेल के अफसरों ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत गुप्त सूचना लीक मामले में इमरान खान से पूछताछ की थी. दरअसल 70 वर्षीय इमरान खान इस महीने की शुरुआत में भ्रष्टाचार के एक मामले में कोर्ट की तरफ से सजा सुनाए जाने के बाद फिलहाल तीन साल की जेल की सजा काट रहे हैं. इसके अलावा उन्हें अगले 5 सालों तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोपनीय दस्तावेज के गलत उपयोग के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में अटक जेल में पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी द्वारा इमरान खान से पूछताछ की गई थी. इमरान इस महीने की शुरुआत में भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद इसी जेल में बंद हैं. विचाराधीन केबल वही दस्तावेज़ था, जिसका इमरान खान ने पिछले साल प्रधानमंत्री के पद से हटाने के लिए अमेरिका समर्थित साजिश के सबूत के रूप में लंबे समय तक जिक्र किया था.
ये भी पढ़ें- ‘खुशी हो रही है…’ पाकिस्तानी न्यूज एंकर ने की चंद्रयान-3 की तारीफ, अपने मुल्क की लगाई क्लास- VIDEO
रैली में दस्तावेज़ लहराया था और कहा था कि यह विदेशी साजिश का सबूत है
इमरान खान ने अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने से कुछ दिन पहले एक रैली में एक पर्चा लहराया था और कहा था कि यह विदेशी साजिश का सबूत है. इस मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष से पूछताछ हो रही है. यह कार्रवाई गोपनीय राजनयिक केबल की सामग्री को सार्वजनिक करने के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की आतंकवाद निरोधी शाखा (सीटीडब्ल्यू) ने शनिवार को जेल में पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
जो कागज दिखाया वह कैबिनेट बैठक के मिनट्स थे
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईए सूत्रों ने कहा कि एफआईए के उपनिदेशक अयाज खान के नेतृत्व में छह सदस्यीय संयुक्त जांच दल ने अटक जेल के उपाधीक्षक के कार्यालय में इमरान खान से मुलाकात की और उनसे एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.
द न्यूज अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के दौरान खान ने सिफर खोने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसे याद नहीं आ रहा है कि उसने इसे कहां रखा था. खान ने इस बात से भी इनकार किया कि पिछले साल अपनी सरकार को हटाने से कुछ दिन पहले उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में साजिश के सबूत के तौर पर जो कागज लहराया था, वह राजनयिक केबल था. अखबार ने खान के हवाले से कहा, ‘मैंने जनता के सामने जो कागज दिखाया वह कैबिनेट बैठक के मिनट्स थे, कोई सिफर नहीं.’
.
Tags: Imran khan news, Pakistan, Pakistan Jail
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 16:25 IST