जिस वक्त रामलला की होगी प्राण प्रतिष्ठा, उस वक्त क्या करेंगे पूर्व सीएम शिवराज

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या में रामलाल दिव्य मंदिर में विराजेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है कि उस दिन अयोध्या न जाएं. भारी भीड़ होगी और दर्शन नहीं हो सकेंगे. इसलिए मैं ओरछा में राम धुन गाऊंगा, वहीं राम मंदिर का साक्षी बनूंगा. अयोध्या राम मंदिर के निमंत्रण हमने भी दिए हैं. देश में राम राज्य का आरंभ हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर अयोध्या जा रहीं मुस्लिम महिला शबनम शेख को भी नाम लिया.

उन्होंने कहा कि शबनम शेख प्रेरणा हैं. मुस्लिम परिवार जन्म लेकर भी भगवान राम दर्शन के लिए अयोध्या जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री मोहन यादव से सौजन्य भेंट हुई है. सवा साल छोड़कर बीजेपी की 2003 से सरकार है. हम चाहते हैं कि प्रदेश आगे बढ़े, जन कल्याण काम में सहयोग करेंगे. मुझे खुशी है कि योजानएं चालू रहेंगी. दस तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में राशि आएगी.

Tags: Mp news, Narendra modi, Shivraj singh chouhan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *