भास्कर ठाकुर/सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में एक किसान के बाग में अब भी पेड़ में आम का फल लगा हुआ है. किसान ने बताया कि उनको अनुमान था कि एक महीने बाद आम का फल पकने लगेगा, लेकिन अभी ही पकना शुरू हो गया है. किसान भी इस बात लेकर हैरान हैं कि उनके इस आम के बगीचे में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ऑफ सीजन में भी एक पेड़ में न सिर्फ आम का फल आया है बल्कि अब पककर जमीन पर गिरने भी लगा है. यह किसान सीतामढ़ी जिला के बखरी गांव के रहने वाले जिज्ञासू सिंह हैं. जिज्ञासू सिंह बागवानी करने के साथ-साथ पौधे लगाने के भी शौकीन हैं. उन्होंने एक एकड़ से अधिक जमीन पर आम का पौधा लगाए हैं.
जिज्ञासू सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह बगीचे का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक आम के पेड़ पर नजर पड़ गई. आम के पेड़ में फल देखकर हैरत में पड़ गए, क्योंकि अभी आम का सीजन नहीं है. उन्होंने बताया यह पेड़ आम से लदा हुआ था. हालांकि गांव वालों ने चोरी-छिपे आम तोड़ लिया. इसके बाद पेड़ के चारों तरफ कांटेदार लकड़ियों से घेर दिया ताकि आम बचा रहे. उन्होंने बताया कि आम की देख-रेख करने के लिए एक व्यक्ति को भी रखा है. उस व्यक्ति को इसलिए रखा है कि ताकि पेड़ में आम का फल बचा रहे, क्योंकि यह आम का फल अपने आप में नायाब और अद्भूत है.
दशहरी की तरह है बरमसिया आम का फल
किसान जिज्ञासू सिंह ने बताया कि जिस समय आम के पौधे को खरीदकर लाया था तो एक सामान्य आम कहकर हीं दिया था. परंतू जब साल में दो बार मंजर देने लगा तो पता चला कि यह बरमसिया आम है. लेकिन इस पेड़ से कभी आम का फल प्राप्त नहीं हुआ तो लगा कि यह खराब पेड़ निकल गया है. इस बार इस पेड़ की खास देख-रेख की तब पहली बार इस पेड़ में आम फला है. उन्होंने बताया कि आम के फल को देखकर और महक से लग रहा है कि यह दशहरी आम का कोई क्रॉस ब्रीड है, क्योंकि यह दिखने में भी हुबहू दशहरी आम की तरह ही है. उन्होंने बताया कि इस बगीचे को लगाया हुए 8 वर्ष हो गया है. सभी आम के पौधे एक साथ ही लगाया गया था जो अब पेड़ में तब्दील हो चुका है. इस बगीचे में 67 आम का पेड़ है. इसमें यह एक ऐसा पेड़ है जो एक्स्ट्रा खुशी देने वाला है.
.
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 14:40 IST