जिस पलंग पर सो रहा था यह शख्स…उसके नीचे से निकले एक दो नहीं 5 कोबरा…

विशाल कुमार/छपरा सांप का नाम सुनते ही डर शुरू हो जाता है, पर यह शख्स एक दो छोड़िए 5 कोबरा के ऊपर सोता रहा. जैसे इसकी भनक बबन कुमार सिंह को लगी डर के मारे उसको सांप सूंघ गया. इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया. इसके बाद इसका रेस्क्यू किया गया. जहां एक ही जगह पांच कोबरा सांप निकाला गया. इसके बाद इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

जानिए क्या है पूरी घटना
छपरा सदर प्रखंड के डोरीगंज अंतर्गत डुमरी अड्डा निवासी शिक्षक बबन कुमार सिंह अपने पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बनाने जा रहे थे. जहां वह सोते थे, उसके नीचे एक कोबरा दिखाई पड़ा. कोबरा की सूचना वन विभाग को दी गई, इसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पलंग के नीचे से पांच जहरीले कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया.

यह भी पढ़ें : प्यासे कोबरा ने गिलास से पिया पानी फिर वापस जंगल में चला गया, गर्मी भगाने के लिए नहाया भी

रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग टीम के बीच जहरीले कोबरे को देखकर हड़कंप मच गया. किसी तरह घंटों मशक्कत के बाद टीम के द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया. जिस रूम से रेस्क्यू किया गया, उस रूम में रहने वाले व्यक्ति को भी पांच कोबरा रहने की जानकारी उसे नहीं थी. लेकिन जैसे ही उसने अपने कमरे का फर्श तोड़ा तो पहले एक सांप दिखाई दिया.

उसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया, जिन्होंने उसे सांप का रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन जब एक के बाद एक कमरे से कुल पांच इंडियन कोबरा निकले तो लोगों के होश उड़ गए. वनरक्षक मनीष कुमार ने सभी सांपों को पड़कर उनके प्रकृतिक आवास में छोड़ ने के लिए ले गए.

फर्श तोड़ हुई खुदाई तो उड़े होश
इस संबंध में वन रक्षक मनीष कुमार ने बताया कि एक सांप के बाद वहां और भी सांप दिखाई पड़े इसके बाद पूरी फर्श को तोड़कर खुदाई की गई. जिसमें पांच इंडियन कोबरा वहां से सुरक्षित निकाले गए, जिनको उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया. बताया कि एक ही घर में पांच कोबरा मिलने के सूचना मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया.

लोग इसका वीडियो बनाने लगे. बताया कि जिनके घर में सांप निकला वह यह सोचकर परेशान थे कि वह इतने दिन से इन सांपों के बीच रह रहे थे. कहा कि भारतीय कोबरा इतना खतरनाक होता है कि इसके काटने से आदमी की जान जा सकती है.

Tags: Bihar News, Chapra news, Cobra, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *