Hashmatullah Shahidi after Afghanistan beat Pakistan: अफगानिस्तान ने जारी आईसीसी वनडे विश्व कप में 9 दिनों में दूसरा बड़ा उलटफेर किया. सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 283 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 2 विकेट गंवाए और 6 गेंद पहले ही मुकाबला अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें
अफगानिस्तान की यह पाकिस्तान के खिलाफ पहली वनडे जीत है. इस जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी और फैंस काफी खुश नजर आए. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने विक्ट्री लैप भी लगाया. वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीत के बाद कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक पेशेवर टीम की तरह लक्ष्य का पीछा किया.
Creating history, one victory at a time 🇦🇫#CWC23#PAKvAFGpic.twitter.com/ImtYjnMvIQ
— ICC (@ICC) October 23, 2023
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत पर कहा,”इस जीत का स्वाद अच्छा है. हमने एक पेशेवर टीम की तरह लक्ष्य का पीछा किया. अगले मुकाबलों की ओर हमारी नजर है. जिस तरह से हमने आज पीछा किया, हम वैसा ही फिर से करेंगे. हम पिछले कुछ सालों से जो गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेल रहे हैं, उसका विश्वास तब भी था जब हम एशिया कप खेल रहे थे.”
शाहिदी ने आगे कहा,”टूर्नामेंट की शुरुआत में मैंने कहा था कि हम इस टूर्नामेंट को अपने देश के लोगों के लिए ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं. पहले इंग्लैंड था, आज पाकिस्तान. अन्य खेलों की प्रतीक्षा में है. हम सकारात्मक क्रिकेट खेलने और इस विश्व कप में अपने देश के लिए बहुत कुछ करने की पूरी कोशिश करेंगे. स्पिन गेंदबाजी विभाग ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हमने नूर को मौका दिया और उस पर भरोसा किया, उसने अपनी प्रतिभा दिखायी. गुरबाज़ और इब्राहिम ने जिस तरह से पारी की शुरुआत की, उन्होंने वह गति और आत्मविश्वास दिया. खेल शुरू से अंत तक हमारे हाथ में रहा. आखिरी साझेदारी जो मैंने और रहमत ने निभाई थी वह भी अच्छी थी.’
यह भी पढ़ें: PAK vs AFG: बाबर, रिजवान, शफीक का किया शिकार, डेब्यू मैच में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ 18 साल के गेंदबाज ने मचाई सनसनी
यह भी पढ़ें: PAK vs AFG WC 2023: “यदि आप एक भी…” अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार पर बाबर आज़म का फूटा गुस्सा, गिना दी एक-एक गलती