कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्तीः सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. प्रदेश के हर एक ग्राम पंचायत में खेल मैदान और ब्लॉक स्तर पर इंडोर स्टेडियम का भी निर्माण कराया जा रहा है. जिससे ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन के साथ एक उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो सके. उसी क्रम में केन्द्र की मोदी सरकार के निर्देश पर बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर प्राप्त हो सके.
बस्ती जनपद में जिलास्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुआत 20 दिसम्बर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा उद्घाटन करने के साथ शुरु होगा जो 29 दिसम्बर तक चलेगा. हालाकि ब्लॉक स्तरीय यह खेल प्रतियोगिता आयोजित हो चुका है. जिसमें बस्ती जनपद के सभी 14 ब्लॉकों से 28 हजार 85 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था और उनको पुरस्कृत भी किया जा चुका है. अब यह प्रतियोगिता जिला लेवल का होगा. जिसमें 4 से 5 लाख खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.
28 तरह के गेम का आयोजन
आपको बता दे की 2021 से शुरू हुए इस खेल महाकुम्भ में खिलाड़ी, विद्यार्थी और कलाकार सभी स्तर के लोग प्रतिभाग करते हैं और इसमें जूनियर और सीनियर लेवल की दो-दो टीमें फाइनल खेलती हैं. प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है. इस खेल महाकुम्भ में कबड्डी, खो खो, चेस, शतरंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, फुटबॉल, रेस आदि मिलाकर कुल 28 तरह के गेम का आयोजन किया जाता है.
स्पोर्ट्स अथॉर्टी के अधिकारी रखते हैं नजर
आपको बता दें की ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने और उनको राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए स्पोर्ट्स अथॉर्टी ऑफ इंडिया के अधिकारी इस खेल महाकुम्भ में आते हैं. प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उनके रहने खाने की व्यवस्था खेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है.
राष्ट्रीय स्तर पर बना चुके हैं पहचान
आपको बता दें की 2022 में हुए खेल महाकुम्भ में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बस्ती के कबड्डी, खो खो और बैडमिंटन के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल अपना लोहा मनवा चुके हैं. सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने बताया कि बस्ती जनपद में होने वाला सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश का सबसे सफल खेल महाकुम्भ है. जिसकी प्रशंसा खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.
.
Tags: Local18, Sporst news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 10:51 IST