- Hindi News
- Business
- Jio Financial Services Q2 Earnings: Jio Financial Services Net Profit Jumps 101% QoQ At Rs 668 Crore
मुंबई43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सोमवार (16 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर-Q2FY24) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट तिमाही (QoQ) आधार पर 101% बढ़कर 668 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछली तिमाही में 332 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल की टोटल इनकम दूसरी तिमाही में 608 करोड़ रुपए रही। वहीं कंपनी की सितंबर तिमाही में लेंडर्स इंटरेस्ट इनकम घटकर 186 करोड़ रुपए रही, जो अप्रैल-जून FY24 तिमाही में 202 करोड़ रुपए थी।
कंपनी ने एआर गणेश को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाया
कंपनी ने एक्सचेंज नोटिफिकेशन में यह भी बताया कि एआर गणेश को 16 अक्टूबर 2023 को ग्रुप चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले गणेश ICICI बैंक में चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (CISO) थे।