भोपाल. इमारत बनाने के मजबूत पत्थर के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पत्थर अयोध्या के राम मंदिर में भी लगे हैं. लगभग 2.70 लाख मीट्रिक टन पत्थर छतरपुर से अयोध्या के श्री राम मंदिर भेजा गया था. आईएएस अफसर और जिले के पूर्व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के पास अयोध्या से धन्यवाद पत्र आया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने शीलेन्द्र सिंह को लिखे पत्र में लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर की आपूर्ति में आपकी मदद के लिए धन्यवाद है. खजुराहो के मंदिर भी इसी मजबूत पत्थर से बने हैं. 1200 साल पुराने मंदिर आज भी शान से खड़े हैं, जिन्हें देखने दुनिया भर से लोग आते हैं.
पूर्व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अयोध्या से धन्यवाद पत्र मिलने के बाद News18 इंडिया से कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि श्री राम मंदिर के निर्माण में वो कुछ योगदान दे सके. पूर्व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि जब श्रीराम मंदिर का बेस बन रहा था तब राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र का फोन आया था कि हमें एग्रीगेट चाहिए. उन्हें जो क्वालिटी चाहिए थी वो छतरपुर और महोबा में थी. इस चीज का निर्माण छतरपुर से एलएंडटी कंपनी कर रही थी.
आईएएस ने दिया भगवान को धन्यवाद
उन्होंने कहा कि, इसके बाद एलएण्डटी, मध्य प्रदेश माईनिंग डिपार्टमेंट के अफ़सर और सप्लायर के बीच कॉर्डिनेट किया गया. उसके बाद उन्हें सही क्वान्टिटी, क्वालिटी और सही रेट निश्चित समय में उपलब्ध करा दिए गए. मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि भगवान के इस काम में मुझे मौका मिला और मैंने सहयोग किया. गर्व है ईश्वर के मंदिर में मुझे सहयोग का अवसर मिला. लगभग 2.70 लाख मीट्रिक टन क्वान्टिटी छतरपुर से भेजी गई और उसी से राम मंदिर का आधार बना हुआ है.
दुल्हन की तरह सजी अयोध्या
गौरतलब है कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसे लेकर पूरा देश जोश से भरा हुआ है. इस आयोजन में न केवल हिन्दू धर्म के लोग ही नहीं शामिल होंगे, बल्कि अन्य धर्मों के हजारों लोग भी शामिल होंगे. इसके लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 19:24 IST