आरा. बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिला से है जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है. सोन नदी के किनारे सेल्फी लेने के दौरान एक महिला सहित चार युवतियां नदी की तेज धार में बह गईं. नदी की तेज धार में डूबने से कुल पांच लोगों की मौत हुई है.
हादसे का शिकार हुए लोगों में से किसी का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. भोजपुर के पुलिस कप्तान प्रमोद यादव ने भी पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है. अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए सुबह होने का इंतजार रही है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस सहित आसपास के इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामला भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहियारा सोन नदी के किनारे का है. जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई महिलाएं जिउतिया पर्व पर पूजा करने गई थीं, जहां पूजा करने के बाद सेल्फी लेने के दौरान हादसा हुआ और चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
इनपुट- अमरजीत शर्मा
.
Tags: ARA news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 21:26 IST