जालौन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो।
जालौन में बाइक से घर लौट रहे दो दोस्तों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों घायल हो गए। घटना को देख वहां से निकल रहे राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा बंबी के पास का है।
पचोखरा बंबी के रहने वाले इन्दल सिंह (40 वर्ष) पुत्र