जामताड़ा रेल हादसा: कर्ज के पैसे से टिकट लेकर बंगलुरु जा रहा था कमाने, बीच रास्ते मिली मौत

जमुई. बुधवार की देर शाम झारखंड के जामताड़ा के पास कालाझरिया हाल्ट पर हुए रेल हादसे में जमुई जिले के जिस 19 वर्षीय युवक सुकेन्द्र यादव की मौत हुई है. वह बेहद गरीब परिवार का इकलौता बेटा था जो मैट्रिक परीक्षा देकर परिवार वालों के लिए कुछ पैसे कमाने के लिए अपने बहनोई के पास बंगलुरु जा रहा था. बंगलुरु जाने के लिए रेल टिकट खरीदने को उसके पास पैसे तक नहीं थे. उसने दो हजार रुपये अपने एक रिश्तेदार से कर्ज लिया था.

हादसे के बाद उसका परिवार ही नहीं गांव के लोग भी मातम में हैं. जानकारी यह भी मिल रही है कि घर की जरूरत के लिए उसने दो अलग-अलग लोगों से 30 हजार कर्ज भी लिया था. सुकेन्द्र यादव के माता-पिता बीमार स्थिति में हैं, जिनका मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है, तीन बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है.

मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद कुछ पैसे कमाने के लिए वह अपने बहनोई के पास बंगलुरु जा रहा था, लेकिन उसे और उसके परिवार वालों को क्या मालूम कि कालाझरिया हाल्ट पर उसकी मौत इंतज़ार कर रही है. बेंगलुरु जाने के लिए अपने दूर के एक रिश्तेदार के साथ झाझा स्टेशन पर भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस में सवार हुआ था. बताया जा रहा है कि जामताड़ा के कालाझरिया स्टेशन पर जब ट्रेन के ब्रेक शू से धुआं निकलने लगा और आग लगने की अफवाह उड़ी तो अफरातपरी मच गई.

इसी दौरान सुकेन्द्र ट्रेन से उल्टी दिशा में ट्रैक उतर गया, जहां आसनसोल- झाझा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलने के बाद इस युवक के परिवार और गांव वालों के आंख के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा, एक तरफ बीमार पिता का हाल बेहाल है वहीं उसकी मां सकते में है. तीनों बहनों का हाल भी इसी तरह दिखा जो रो-रो कर अपनी छाती पीटते दिखी. सब लोग हैरान है कि आखिर यह कैसे हो गया परिवार का एकमात्र भविष्य मौत के गाल में समा गया. गांव वाले ही नहीं रिश्तेदार भी परेशान है की बीमार मां-बाप को कौन देखेगा.

मामले में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राघवेंद्र दीपक ने बताया कि पटना से विभाग के द्वारा जानकारी मांगी गई है, जिसका रिपोर्ट भेजा जा रहा है. विभाग के नियम के अनुसार जो भी सम्भव होगा वो किया जाएगा. इस मामले में जिले के डीएम राकेश कुमार ने भी बताया कि आपदा विभाग से संबंधित अधिकारी से बात की जा रही है, जिससे परिवार वालों को मदद मिल सके.

Tags: Bihar News, Jamui news, Train accident

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *