जान हथेली पर लेकर स्कूल जाते हैं मासूम, उफनती नदी को ऐसे करतें है पार

अनूप पासवान/कोरबाः सरकारी स्कूल में पढ़ाई के स्तर को बेहतर करने के लिए भारी भरकम संसाधन दिए जा रहे हैं. तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. इन सबके बीच आप कोरबा जिले के ब्लॉक बाँसखर्रा के छात्रों को स्कूल जाने के लिए जोखिम उठाने का वीडियो देख सकते है.

 स्कूली बच्चे स्कूल जाने के लिए नदी को तैर कर पार करते हैं.वीडियो में दिख रहा है कि छात्रों को स्कूल जाने के लिए किस तरह नदी पार करने का जोखिम उठाना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीण बच्चों को किसी अनहोनी के डर से स्कूल भेजने से डरते हैं.

नदी पर पुल निर्माण की मांग
गांव की महिलाओं का कहना है कि बच्चों को पढ़ना जरूरी तो है, लेकिन कई प्रकार के खतरे उन्हें इस बात की आज्ञा नहीं देते हैं कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें. ग्रामीण चाहते हैं कि गांव से स्कूल जाने के रास्ते में पक्की सड़क और नदी पर पुल का निर्माण हो जाये. जिससे बच्चों को स्कूल जाने में कोई परेशानी न हो. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों का भविष्य बेहतर हो यह उनकी भी चिंता है लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार को इससे बहुत ज्यादा लेना देना नहीं रह गया है.

.

FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 12:25 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *