जान पर खेलकर जिंदगी से प्यार,महीनों तक अभ्यास,फिर यहां दिखाते हैं करतब

भरत तिवारी/जबलपुर: “मौत का कुआं” नाम से मशहूर, भारतीय सर्कस में प्रस्तुत होने वाले इस खेल की अपनी अनोखी दिखावट और जीवन की जोखिम पूर्ण चुनौतियों के लिए जाना जाता है. यहां खिलाड़ियों ने अपनी उच्चतम कौशल और धैर्य का परिचय दिया है, जब वे मोटरसाइकिल और कारों के साथ बिना सुरक्षा एक दायरे के भीतर सर्कल बनाते हैं. ये कुशल खिलाड़ी जीवन की कठिनाइयों और जोखिमों का सामना करते हैं.यहां एक छोटी सी गलती भी उन्हें जान के खतरे में डाल देती है. इन खिलाड़ियों की निष्ठा और साहस ने उन्हें सिर्फ एक खेलकूदी नहीं बना दिया है, बल्कि अपने जीवन को भी एक नई दिशा दी है. लेकिन क्या आप जानते है की अपनी जान को हाथों में लेकर चलने वाले ये करतब बाजों की क्या जिंदगी रहती है. कैसे बिना डरे वो यह जोखिम भरा स्टंट कर लेते है.

जबलपुर में आयोजित जबलपुर महोत्सव में काफी समय बाद इस बार सभी खेलों में मौत का कुआं खेल भी आया था. जिसे आप बचपन से देखते आ रहे होंगे, जिसमें बिना सुरक्षा के ये करतब बाज़ अपनी जिंदगी को हाथों में लेकर हम सभी का मनोरंजन करते है . जब लोकल 18 की टीम ने इन करतब बाज़ों से बात की और जाना की मौत का खेल दिखाने वाले इन करतब बाज़ों की ज़िन्दगी कैसी होती है तब उन्होंने ने हमे दिल दहलादेने वाली बातें बताई.

बिना सुरक्षा के करते है स्टंट
गौरतलब है कि ये करतब बाज बिना किसी सुरक्षा के आम मोटरसाइकिल के साथ करतब करते है. जब लोकल 18 की टीम ने इन करतबबाजों की टीम के एक सदस्य सलीन ने कहा कि उनके परिवार में ये खेल पीढ़ियों से चलता आ रहा है. जिसमे उनके दादा की फिर उनके पापा और अब वो अपने परिवार में इस खेल को आगे लेकर जा रहे है. सलीम ने छोटी सी उम्र से ही अपनी जान को खतरे में डालने वाले ऐसे करतब करने शुरू कर दिये थे.आज करीब 12 साल से वो ये काम कर रहे है.

लेनी पड़ती है खास ट्रैनिग.
सलीन ने हमें बताया कि ये करतब आप और हमारे जैसे लोग भी कर सकते हैं लेकिन खास ट्रेनिग के बाद. इसके लिए इनके दल में स्पेशल ट्रेनिंग कराइ जाती है जो की कोई आम नहीं होती. इस ट्रेनिंग में आपको बस उनके दल के साथ रहना पड़ता है और उनके साथ रहकर बाइक से अभ्यास करना पड़ता है, जिसमे जानका खतरा हमेशा ही बना रहता है. बाबजूद लोगो ने इस खेल को ही अपनी रोज़ी रोटी बना कर रखा है.
सलीन ने आगे कहा कि कई बार ऐसा भी होता है की स्टंट के दौरान बाइक की चैन भी टूट जाती है और टायर के भी फटने जैसी समस्या भी सामने आती है. जिसके कारण सीधा-सीधा जान का खतरा बन जाता है लेकिन इसके बाद भी ये करतब बाज़ डरे बिना ठीक होते ही वापस से अपने मैदान में उतर जाते है.

Tags: Jabalpur news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *