जानें कौन हैं गीति‍का श्रीवास्‍तव, संभालेंगी पाक‍िस्‍तान में भारत म‍िशन की ज‍िम्‍मेदारी, आजादी के बाद पहली महि‍ला CDA

नई द‍िल्‍ली. आजादी के बाद से पाक‍िस्‍तान में भारत के म‍िशन प्रमुख की ज‍िम्‍मेदारी क‍िसी मह‍िला को सौंपी जा रही है. गीतिका श्रीवास्तव पाकिस्तान में भारत की पहली महिला प्रभारी उच्चायुक्त/ डिप्टी उच्चायुक्त होंगी. इतना ही नहीं खास बात यह भी है क‍ि जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाक‍िस्‍तान के बीच पैदा हुई राजनय‍िक स्‍थ‍ित‍ि के चलते साल 2019 से कोई भी भारतीय उच्‍चायुक्‍त नहीं था.

इस्लामाबाद में अंतिम भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया रहे. लेकि‍न अब 2005 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव (Geetika Srivastava) का चयन इस्लामाबाद में चार्ज डी अफेयर्स (CDA) के रूप में क‍िया गया है. वो डॉ. एम सुरेश कुमार का स्थान लेंगी जिनके नई दिल्ली लौटने की संभावना है.

जानकारी के मुताब‍िक 2005 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव (Geetika Srivastava) की बात करें तो वर्तमान में विदेश मंत्रालय (MEA) के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं और इंडो-पैसिफिक डिवीजन की ज‍िम्‍मेदारी भी संभाल रही हैं.

गीत‍िका श्रीवास्‍तव ने अपने विदेशी भाषा प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में मंदारिन (Mandarin) सीखी. वह चीन (China) में स्‍थ‍ित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में साल 2007-09 के दौरान सेवा दे चुकी हैं. साथ ही कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और विदेश मंत्रालय में हिंद महासागर क्षेत्र (Indian Ocean Region) ड‍िविजन के निदेशक के रूप में भी काम कर चुकी हैं.

भारत-पाक‍िस्‍तान देशों के बीच वर्तमान में एक-दूसरे की राजधानी में राजनयिक प्रतिनिधित्व की स्थिति कम हो गई है. वहां कोई उच्चायुक्त भी नहीं है. भारत सरकार ने वहां पर व‍िदेश मंत्रालय में संयुक्‍त सच‍िव रैंक के सीन‍ियर आईएफएस अध‍िकारी का सर्वोच्च रैंकिंग राजनयिक के रूप में एक सीडीए का चयन क‍िया है. महिला आईएफएस अधिकारी पाकिस्तान में बतौर सीडीए अपने उच्चायोग का नेतृत्व करेंगी.

नवाज शरीफ की जल्द पाकिस्तान लौटने की कोई योजना नहीं! शहबाज और शाह के बयान से बनी असमंजस की स्थिति

बताते चलें क‍ि 1947 के बाद से अब तक भारत म‍िशन के 22 प्रमुख रहे हैं. 1947 में श्री प्रकाश को पाक‍िस्‍तान डोम‍िन‍ियन में पहला भारतीय उच्‍चायुक्‍त न‍ियुक्‍त क‍िया गया था जोक‍ि 1949 तक रहे थे. तब से अब तक कुल 22 म‍िशन प्रमुख पाक‍िस्‍तान उच्‍चायोग में सेवाएं दे चुके हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्‍तान ने उच्‍चायोग की स्‍थ‍ित‍ि को कम करने का न‍िर्णय ल‍िया था ज‍िसके चलते इस्लामाबाद में अंतिम भारतीय उच्चायुक्त रहे अजय बिसारिया को वापस बुला ल‍िया गया था.

जानें कौन हैं गीति‍का श्रीवास्‍तव, संभालेंगी पाक‍िस्‍तान में भारत म‍िशन की ज‍िम्‍मेदारी, आजादी के बाद पहली महि‍ला CDA

बात अगर महिला राजनयिकों की न‍ियुक्‍त‍ि की बात करें तो इससे पहले भी पाकिस्तान में इनकी तैनाती की जाती रही है. लेकिन उच्चतम स्तर पर नहीं की गई. इसके पीछे एक बड़ी वजह पाक‍िस्‍तान में इसकी पोस्टिंग को कठ‍िन माना जाता है. दरअसल, कुछ सालों पहले इस्लामाबाद को भारतीय राजनयिकों के लिए ‘गैर-पारिवारिक’ पोस्टिंग घोषित किया गया था. यह आमतौर पर महिला अधिकारियों को पाकिस्तान में कार्यभार संभालने से रोकता है.

इस बीच देखा जाए तो पाकिस्तान ने भी नई दिल्ली में एक नया सीडीए तैनात किया है. साद अहमद वाराइच, एक राजनयिक हैं. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन में सेवा दे चुके साद अहमद वाराइच को नई द‍िल्‍ली में सीडीए तैनात क‍िया गया है जोक‍ि न‍िवर्तमान सलमान शरीफ की जगह लेंगे. शरीफ पिछले माह भारत छोड़कर इस्लामाबाद लौट गए थे.

Tags: India pakistan, Indian Embassy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *