अल्मोड़ा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) करीब 20 साल बाद उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव ल्वाली पहुंचे. पत्नी साक्षी के साथ उन्होंने गांव के मंदिरों में ईष्ट-देवताओं की पूजा-अर्चना की और वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की. माही ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए युवाओं और बच्चों को क्रिकेट के टिप्स देते हुए करीब ढाई घंटे गांव में बिताए. इस दौरान ग्रामीणों ने धोनी के साथ जमकर फोटो खिंचाई. धोनी को अपने बीच पाकर गांव वाले भी काफी खुश नजर आए. धोनी ने ग्रामीणों से फिर से आने का वादा किया.
अल्मोड़ा जिले में आने वाली तहसील जैती का ल्वाली गांव महेंद्र सिंह धोनी का पैतृक गांव है. बिना किसी पूर्व सूचना के जब माही पत्नी साक्षी के साथ अपने पैतृक गांव पहुंचे, तो ग्रामीण खुशी में झूम उठे. हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए वहां पहुंच गया. धोनी और साक्षी ने बुजुर्गों के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. उन्होंने यहां गोलू देवता मंदिर, गंगनाथ मंदिर, देवी माता, ईष्टदेव और नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना की. ग्रामीणों की मानें तो ग्राम देवता और कुलदेवता की पूजा-अर्चना के लिए ही धोनी को यहां आना पड़ा. दरअसल उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कुलदेवता के पूजन आदि की परंपराओं का निर्वहन आज भी पूरी आस्था के साथ किया जाता है. नई पीढ़ी भले ही पढ़ाई-नौकरी के लिए गांव छोड़ शहर में बस जाए लेकिन ग्राम देवता या ईष्ट देवता के पूजन आदि के लिए यहां आना ही पड़ता है.
2003 में गांव आए थे महेंद्र सिंह धोनी
ग्राम प्रधान दिनेश सिंह धोनी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को अपने बीच पाकर गांव वाले काफी खुश थे. वह 20 साल बाद गांव आए. इससे पहले वह 2003 में यहां आए थे. इस दौरान गांव के विकास व अन्य मुद्दों पर उनसे चर्चा हुई. धोनी ने जल्द फिर से आने की बात कही है.
19 नवंबर को साक्षी धोनी का जन्मदिन
बताते चलें कि आज (शुक्रवार) महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और कुछ दोस्तों के साथ नैनीताल पहुंचे. 19 नवंबर को साक्षी धोनी का जन्मदिन है. माही अपनी पत्नी का बर्थडे नैनीताल में ही सेलिब्रेट करेंगे. 20 नवंबर को पंतनगर एयरपोर्ट से वह वापस लौट जाएंगे. वह अपने इस दौरे की शुरुआत कैंची धाम जाकर नीम करौली बाबा के दर्शन से करना चाहते थे, लेकिन वहां भीड़ ज्यादा होने की वजह से नहीं जा पाए. आज कार से नैनीताल पहुंचते ही लोगों ने धोनी को पहचान लिया और उनके साथ फोटो खिंचाने की फरमाइश की. धोनी ने अपने किसी भी फैन को निराश नहीं किया.
.
Tags: Local18, Mahendra Singh Dhoni, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 18:14 IST