जानिए राशियों के हिसाब से लव कंपैटिबिलिटी, कौन देगा जान और किसकी होगी लड़ाई

उधव कृष्ण/पटना. प्रेम की ताकत को तो हम सभी जानते ही हैं. ज्योतिष शास्त्र के जानकार पटना के केपी सिंह बताते हैं कि प्रेम की ताकत का ताजा उदाहरण हमें 12th Fail फ़िल्म में भी देखने को मिलता है. यह फिल्म मनोज शर्मा नामक एक आईपीएस अधिकारी के जीवन पर ही आधारित है. हालांकि, केपी ये भी कहते हैं कि सभी राशियों के जातक का स्वभाव बहुत कुछ उनके राशि आधारित तत्व पर निर्भर करता है. इस कारण सभी राशियों का स्वभाव भी एक दूसरे से अलग होता है. किसी में भावनाओं की अधिकता होती है तो किसी में रोमांस की…

इन राशि के जातकों के खूब होते हैं झगड़े
केपी आगे कहते हैं कि जल तत्व का प्रतिनिधित्व करने के कारण वृश्चिक, मीन और कर्क राशि के जातक काफी भावनात्मक होते हैं. यही कारण है कि अपने पार्टनर से ये उसी स्तर के इमोशनल सपोर्ट की अपेक्षा भी करते हैं. अगर उन्हें रिश्ते में इमोशनल सपोर्ट नहीं मिलता तो उनकी अपने पार्टनर से नहीं बनती और इसी कारण झगड़े भी होने लगते हैं.

जानिए राशियों के हिसाब से लव कंपैटिबिलिटी

Aries (मेष): केपी बताते हैं कि मेष राशि के जातक एक्शन ओरिएंटेड होते हैं. इस कारण अपने गुण धर्म से मिलते हुए राशियों से इनकी खूब पटती है. मेष राशि की सिंह, धनु और मीन राशि के पार्टनर से बनती है.

Tauras (वृषभ): वृषभ राशि की कन्या, मकर और कुंभ राशि से अच्छी बनती है. इनके अलावा बाकी की राशियों स्वभाव अलग होने के कारण रिश्तों में तनाव होना लाज़मी है.

Gemini (मिथुन): मिथुन राशि वालों को घूमना फिरना और रोमांस खूब पसंद होता है. इस राशि के जातकों का तुला, कुंभ और कन्या राशि के पार्टनर के साथ अच्छा संबध देखने को मिलता है.

Cancer (कर्क): केपी बताते हैं कि इस राशि के स्वामी चंद्रमा होते हैं. जिसे मन का कारक भी माना जाता है. यही कारण है कि इस राशि के लोग दिल से ज्यादा सोचते है. इनकी लव लाइफ वृश्चिक, मीन और सिंह के साथ फलती फूलती है.

Leo (सिंह): केपी बताते हैं कि इस राशि के जातक प्रभुत्व वाले होते हैं. इसी कारण इनका इनके गुण धर्म और स्वभाव से मिलते जुलते राशि मेष, धनु और वृश्चिक के साथ ही बनती है.

Virgo (कन्या): कन्या राशि के जातकों को बातचीत करना खूब भाता है. वो भी खासकर उनके साथ जो इस राशि के हमसफर होते हैं. हालांकि, इनकी वृषभ, मकर और कुंभ राशि वालो के साथ ही ज्यादापटती है.

Libra (तुला): इस राशि के जातक की मिथुन, कुंभ और कन्या राशि वालों के साथ खूब बनती है.

Scorpio (वृश्चिक): वृश्चिक राशि जल तत्व प्रधान राशि है. यही कारण है कि इस राशि के जातकों को इनसे मिलते जुलते स्वभाव वाली राशि यानी कर्क, मीन और सिंह से खूब बनती है.

Sagitarius (धनु): इस राशि के जातक की मेष, सिंह और वृश्चिक राशि वालों से बनती है.

Capricorn (मकर): इस राशि की वृषभ, कन्या और मिथुन राशि वालों के साथ अच्छी और लंबे समय तक टिकने वाली जोड़ी बनती है.

Aquarius (कुंभ): इस राशि की मिथुन, तुला और मकर राशि वालो के साथ अच्छी लव लाइफ होती है.

Pisces (मीन): इस राशि की कर्क, वृश्चिक और सिंह राशि वालों के साथ लव लाइफ खूब जमती है.

Tags: Astrology, Bihar News, PATNA NEWS, Religion 18, Valentine Day Special

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *