जानिए किस दिशा में सिर करके सोना माना जाता है शुभ? नहीं तो होगी कई परेशानी

अभिनव कुमार/दरभंगा. क्या आपको शारीरिक, मानसिक या पारिवारिक टेंशन रहता है? तो आपका सोने का तरीका सही नहीं है. यह हम नहीं कह रहें हैं, ऐसा ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है. इसपर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा बताते हैं किअक्सर घरों में ज्यादातर लोग यह नहीं सोचते हैं कि किस दिशा में सोना चाहिए. जिधर बिस्तर लगा हो या फिर जिधर जगह मिल जाए हम उसी सिरहाने सो जाते हैं. पर हम गलत हैं. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक विभिन्न दिशाओं में सिर रख के सोने का अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं किस दिशा का कौन सा प्रभाव पड़ता है.

ज्योतिषाचार्य डॉ.कुणाल कुमार झा बताते आगे कहते हैं कि हैं कि उत्तर दिशा में सिर रखकर अगर आप सोते हैं तो मस्तिष्क कमजोर होगा. दुस्वप्न आएगा और आत्मबल कमजोर होगा. क्योंकि इस मस्तिष्क में भी गुरुत्वाकर्षण बल काम करता है यह एक वैज्ञानिक कारण भी हो सकता है और पृथ्वी में भी गुरुत्वाकर्षण बल है. पृथ्वी में जो गुरुत्वाकर्षण बल काम करता है वह उत्तर दिशा में अधिक करता है. पृथ्वी के उत्तर दिशा में अधिक गुरुत्वाकर्षण बल होने की वजह से मस्तिष्क से अधिक गुरुत्वाकर्षण बल होने के कारण वह अपनी तरफ खिंचाता है. जिस कारण प्राण वायु जाने की भी संभावना बनती है.

पूर्व, दक्षिण और पश्चिम में सोने का फायदा और नुकसान
डॉ. कुणाल आगे कहते हैं कि यदि आप पूर्व दिशा की ओर अपना सिर रखकर सोते हैं, तो उस व्यक्ति को ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. नई ऊर्जा का संचार होगा और पूर्ण रूप से विजय प्राप्ती कारक योग रहेगा स्वास्थ्य भी सही रहेगा. वहीं यदि दक्षिण दिशा में सर रखकर आप सोते हैं, तो उसमें पारिवारिक क्लेश उत्पन्न होगी. पश्चिम दिशा में सिर रखकर यदि आप सोते हैं तो उससे धन की प्राप्ति तो होगी, परंतु घर में विभिन्न प्रकार की विपदा उत्पन्न होगी. तो अगर आप भी अबतक गलत दिशा में सोते हैं तो अब सोने की दिशा और तरीका बदल लें.

नोट:- चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी, Local 18 इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *