लखनऊ18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राहुल का दुकान पर सामान उठाने को लेकर हुआ था आयुष से विवाद।
लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सर्राफ की दुकान पर काम करने वाले आयुष और राहुल के बीच मारपीट हो गई। राहुल ने आयुष के सिर पर हथौड़े मार दिया। जिसे देख चचेरा भाई शनि वर्मा बीच बचाव करने लगा। इस पर राहुल ने दुकान में रखा तेजाब फेंक दिया। जिससे शनि का चेहरा झुलस गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आयुष ने फोन पर राहुल को था बुलाया, दुकान से निकल करने लगा