अनंत कुमार/गुमला.क्या आपने कभी आंखों के सामने से जिंदा घोड़ा गायब होते देखा है. अगर नहीं तो आ जाइए.जिला मुख्यालय के नगर भवन गुमला में आपके पलक झपकते ही आंखों के सामने से घोड़ा गायब,एक जिंदा लड़की के 4 टुकड़े, जलते हुए कागज से कबूतर बनाना, सांप को लड़की के रूप में बदलना, दर्शक दीर्घा में शामिल बच्चा को हवा में उड़ाना, दशकों में से किसी को बुलाकर सिर में आग लगाकर चाय बनाना, आंख में पट्टी बांधकर बोर्ड में दूसरे के लिखे हुए शब्दों को लिखना इत्यादि और भी कई हैरतअंगेज कारनामें देख सकते हैं.यह कारनामे कोई जादूगर ही दिखा सकता है.गुमला में इन दिनों जादूगर गोगिया सरकार का जलवा है.जो अपने जादू से लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर रहे हैं.
बताते चले की जादूगर गोगिया सरकार पटना दानापुर के रहने वाले हैं. और लगभग 25 सालों से जादू कला का प्रदर्शन कर रहे हैं.और देश के कई प्रमुख राज्यों जैसे – झारखंड ,छत्तीसगढ़ ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,बिहार, कोलकाता ,उड़ीसा ,दिल्ली, महाराष्ट्र पंजाब इत्यादि एवं उनके जिलों में अपना करतब दिखा चुके हैं.साथ ही गुमला जिला के स्थानीय जादूगर सुनील साहू द्वारा भी जादू का प्रदर्शन किया जाता है.
जादूगर गोगिया सरकार ने बताया कि आपके शहर गुमला में पूर्व में भी अपना करतब दिखा चुका हूं.हमारा जादुकला पूर्णतः फैमिलियर शो है. जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर हमारे जादू कला का प्रदर्शन देख सकते हैं. जादूगरी बहुत ही प्राचीन कला है ,जो आज भी जीवित है. परंतु वर्तमान में लोग अंधविश्वास के कारण जादू टोना के फेर में पड़कर अपने चहेतों का जान गंवा बैठते हैं. परंतु हमारा शो इन सब से परे है यह पूर्णतः मनोरंजन शो है.
हमारे शो में जादू कला के साथ-साथ हंसी मजाक, शिक्षा से संबंधित माइंड गेम,अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक भी किया जाता है. रोजाना 2 शो दिखाया जाता है, प्रत्येक शो 2 घंटे का होता है.पहला शो दोपहर के 3:00 से एवं दूसरा शो शाम के 6:00 बजे से दिखाया जाता है.यह जादू का अनोखा खेल आपके शहर गुमला में 11 फरवरी तक दिखाया जाएगा. वही टिकट दर प्रति व्यक्ति 50 से लेकर ₹200 तक निर्धारित है.
.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 22:28 IST