अशोकनगर. आनंद जादूगर जूनियर की जादूगरी पर आज अशोकनगर पुलिस प्रशासन ने बीच सड़क पर रोक लगा दी. आनंद आंख पर पट्टी बांधकर अपनी बाइक यहां की सड़कों पर दौड़ा रहे थे. पुलिस ने उनका प्रदर्शन बीच में ही रोक दिया.
दरअसल जादूगर आनंद का अशोकनगर में शो चल रहा है. उसी के तहत वो आज आंख पर पट्टी बांधकर सड़क पर बाइक चला रहे थे. लेकिन उनका सफर बीच सड़क पर ही खत्म हो गया. पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया.
बीच सड़क पर रोका
दरअसल आनंद ने इस बाइक प्रदर्शन की अनुमति प्रशासन से नहीं ली थी. बिना अनुमति जादूगरी दिखाने के कारण पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें रोककर जादूगर की बाइक जब्त कर ली. नियम विरुद्ध सड़कों पर प्रदर्शन के कारण ये कार्रवाई की गयी. कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस ने ये कार्रवाई की.
.
Tags: Ajab ajab news, Ashoknagar news
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 15:36 IST