सच्चिदानंद/पटना. एक ऐसा हेलमेट जिसको आप जितना चाहें जोर से पटकें, लेकिन वह टूटेगा नहीं. एक ऐसा हेलमेट जिसे आप जबतक पहनेंगे नहीं, आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी. एक ऐसा हेलमेट जो आपकी बाइक को चोरी होने से बचाए. जी हां! अगर आपने अभी तक इन खूबियों वाला हेलमेट नहीं देखा है तो आज हम आपको दिखा देते हैं.
तस्वीरों में जिस हेलमेट को आप देख रहे हैं, यह स्मार्ट हेलमेट है. इसे बनाया है बिहार के 4 युवाओं की टीम ने. बरसों तक चली रिसर्च की बदौलत अब यह स्मार्ट हेलमेट बनकर तैयार हो गया है. बिल्कुल साधारण दिखने वाला यह हेलमेट है बहुत काम का. यह आपकी बाइक को चोरी होने से बचा सकता है. यह आपको चालान से बचा सकता है. साथ ही यह आपको मौत से भी बचा सकता है. इस खास हेलमेट को बनाया है पटना के आरके केसरी और उनकी टीम ने.
क्या है खासियत
टेकवर्ड नाम (tekward helmet) की इस कंपनी को आरके केसरी और उनकी टीम ने दो सालों की कठिन मेहनत से खड़ा किया है. इस कंपनी का पहला प्रोडक्ट स्मार्ट हेलमेट है. यह हेलमेट देखने में बिल्कुल नॉर्मल हेलमेट जैसा है, लेकिन इसकी खासियत इसको स्मार्ट बनाती है. इस हेलमेट की पहली खासियत है इसकी मजबूती. आप जितना चाहें जोर से इस हेलमेट को जमीन पर पटक सकते हैं, लेकिन यह टूटेगा नहीं. दूसरी सबसे बड़ी खसियत यह है कि जबतक आप इस हेलमेट को पहनेंगे नहीं, आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी. अगर गलती से आपने अपनी चाबी बाइक में छोड़ दी, फिर भी कोई आपकी बाइक चुरा नहीं सकता है. बाइक तभी स्टार्ट होगी, जब आप इस हेलमेट को पहनेंगे. एक बार चार्ज करने के बाद 10 दिनों तक इस हेलमेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत महज 1400 रुपए है.
2 साल की रिसर्च
इस स्मार्ट हेलमेट को बनाया है टीम टेकवर्ड ने. चार युवाओं की इस टीम में आरके केसरी, यश केसरी, प्रिया सिंह और रोशनी भारती शामिल हैं. इस हेलमेट को बनाने का आइडिया आरके केसरी को तब आया जब उनको रिसीव करने आ रहा उनके दोस्त की मौत रोड एक्सिडेंट में हो गई, उसने हेलमेट नहीं पहना था. इस हादसे ने आरके को बहुत परेशान कर दिया. उन्होंने बताया कि अगर मेरा दोस्त उस दिन हेलमेट लगाकर रखता तो शायद वह आज जिंदा होता. उसी दिन उन्होंने ठान लिया था कि एक दिन ऐसा हेलमेट बनाऊंगा, जिसे बिना पहने बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी. आज वह सपना पूरा हो गया.
ऐसे करें ऑर्डर
आपको बता दें कि कई रेंज में यह स्मार्ट हेलमेट है. शुरुआती कीमत मात्र 1400 रुपए है और यह आज ही लॉन्च हुआ है. अगर आप भी इस स्मार्ट हेलमेट को खरीदना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक कर टीम टेकवर्ड को उनकी वेबसाइट से भी ऑर्डर दे सकते हैं.
.
Tags: Helmet, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 13:33 IST