हाइलाइट्स
सरकार का आर्थिक आंकड़ा नहीं प्रस्तुत करने से मंशा पर शक-कुशवाहा.
सिर्फ जातीय आंकड़ा देना राजनीतिक लाभ लेने की ही मंशा है-कुशवाहा.
पटना. राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार के जातीय सर्वे का डेटा जारी होने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. कुशवाहा ने जातीय गणना के आंकड़ों को फर्जी बताया है और कहा है कि सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में कई खामियां हैं. ऐसा लगता है कि सरकार ने हड़बड़ी में जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. आरएलजेडी नेता ने कहा कि जातिगत गणना सर्वे रिपोर्ट के साथ सरकार का आर्थिक आंकड़ा नहीं प्रस्तुत करना और सिर्फ जातीय आंकड़ा देना राजनीतिक लाभ लेने की मंशा से किया गया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा सरकार का आर्थिक आंकड़ा नहीं प्रस्तुत करना और सिर्फ जातीय आंकड़ा देना, राजनीतिक लाभ लेना मंशा है. राजनीतिक लाभ किस तरह से मिल जाए इनकी यही मंशा है. यह सब राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं. आंकड़े जारी बिहार सरकार, तात्कालीन राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसी आशंका है कि जल्दबाजी में जैसे-तैसे रिपोर्ट बनाने का काम किया गया है. रिपोर्ट भी कई शंकाओं से भरी है. सरकार को चाहिए कि व्यक्ति के नाम के साथ पूरी सूची उपलब्ध कराए, जिसको कोई भी परिवार अपना आंकड़ा देख सके. कुशवाहा ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के बारे में आंकड़ा आ गया है, अब सरकार अतिपिछड़ों के लिए योजनाएं बनाए.
कुशवाहा ने आंकड़े जारी करने का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी है. उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार से मांग की है कि मतदाता सूची बनाने में जिस प्रक्रिया को अपनाया जाता है उसी प्रक्रिया को जातीय गणमा में भी अपनाया जाए. पंचायत स्तर पर आंकड़ों की जांच की जाए, ताकि हर व्यक्ति यह देख सके की उसके आंकड़े जोड़े गए हैं या नहीं. जातीय गणना की रिपोर्ट में संशोधन कर उसे फिर से जारी किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो लोगों के मन में जो आशंकाएं हैं वह हमेशा बनी रहेंगी.
कुशवाहा ने गांधी जयंती पर रिपोर्ट जारी करने को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा की गांधी जी के काम लेकर रिपोर्ट जारी किया गया है और अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. ये ठीक नहीं है. नीतीश जी भी गांधी जी का नाम लेते हैं, लेकिन उनकी बातों को भी याद करना चाहिए. राजद के साथ जो आपकी टीम है उसमें किस तरह से जेल गए लोग हैं? कई लोगों को सजा मिली है. गांधी जी के नाम पर गलत साधन रखना ये गलत है. जब साधन ही गलत है तो साध्य भी ठीक नहीं होगा.
.
Tags: Bihar News, Caste Based Census, Caste politics, Loksabha Election 2024, Upendra kushwaha, बिहार
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 20:17 IST