जातिगत गणना रिपोर्ट: यादव, दुसाध, कुशवाहा, शेख, ब्राह्मण, राजपूत… बिहार की टॉप 10 जातियां

हाइलाइट्स

Bihar Caste Census Survey Report सार्वजनिक की गई.
टॉप 10 जातियों की सूची में केवल 3 अगड़ी जातियां शामिल.
टॉप 10 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जाति का नंबर क्या है?

पटना. बिहार में जातिगत सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने को नीतीश सरकार बड़ी उपलब्धि मान रही है. इसको लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने ढोल- नगाड़ों के साथ पटना की सड़कों पर सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आभार यात्रा निकाली और मिठाईयां बांटी. लेकिन, दूसरी तरफ जाति आधारित गणना रिपोर्ट पर जेडीयू के अंदर से ही सवाल भी उठ रहे हैं और इसमें खामियों पर ध्यान आकृष्ट किया जा रहा है.

जेडीयू के प्रदेश महासचिव और पूर्व प्रवक्ता प्रगति मेहता ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस बात पर आपत्ति जाई है कि रिपोर्ट में धानुक जाति की आबादी केवल 2.13 प्रतिशत दिखाई गई है. उनका दावा है कि धानुक जाति की आबादी रिपोर्ट से कहीं ज्यादा है. जदयू नेत्री ने मांग की है कि धानुक जाति का आकलन फिर से कर रिपोर्ट जारी की जाए.

जीतन राम मांझी की मांग
वहीं, जातिगत गणना रिपोर्ट के सामने आने के बाद भागीदारी के अनुसार हिस्सेदारी की बात भी उठने लगी है. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश से मांग की है कि मंत्रि परिषद को पुनर्गठित किया जाए और इसमें आबादी के अनुसार ही हिस्सेदारी दी जाए. ऐसे में न्यूज 18 जातिगत जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की टॉप टेन जातियों के आंकड़े प्रस्तुत कर रहा है.

टॉप टेन में 3 अगड़ी जाति
बिहार के जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट में शीर्ष 10 जातियों के आंकड़े बताते हैं कि टॉप टेन में अगड़ी जातियों में केवल तीन शेख (मुस्लिम), ब्राह्मण और राजपूत शामिल हैं. खास बात यह कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस कुर्मी जाति से आते हैं वह टॉप दस में दसवें नंबर पर है. आइये जानते हैं बिहार में शीर्ष 10 जातियां कौन सी हैं, किसकी क्या आबादी है.

टॉप 10 जातियों का प्रतिशत/संख्या
बिहार की कुल आबादी लगभग 13.07 करोड़ है. इसमें से शीर्ष दस जातियों में यादव- 14.2666 प्रतिशत है जिनकी आबादी 1 करोड 86 लाख 50 हजार 119 है. वहीं दुसाध, धारी, धरही की जनसंख्या 5.3111 प्रतिशत है. इनकी कुल संख्या 69 लाख 43हजार है. मोची, चमार और रविदास मिलाकर 5.2550 प्रतिशत है और इसकी कुल संख्या 68 लाख 69 हजार 664 है. कुशवाहा (कोइरी) 4.2120 प्रतिशत है जिनकी संख्या 55 लाख 06 हजार 113 है. शेख (मुस्लिम) 3.82 प्रतिशत है जिनकी जनसंख्या 49 लाख 95 हजार 897 है.

जातिगत गणना रिपोर्ट: यादव, दुसाध, कुशवाहा, शेख, ब्राह्मण, राजपूत... बिहार की टॉप 10 जातियां

सीएम नीतीश की जाति 10वें नंबर पर
इसी प्रकार मोमिन जाति की आबादी 3.5450 प्रतिशत और संख्या 46 लाख 34 हजार 245 है. ब्राह्मण जाति का प्रतिशत 3.6575 है जबकि इनकी जनसंख्या 47 लाख 81 हजार 280 है. राजपूत जाति 3.4505 प्रतिशत है जबकि इनकी आबादी 45 लाख 10 हजार 733 है. वहीं, मुसहर 3.0872 प्रतिशत है जबकि इनकी जनसंख्या 40 लाख 35 हजार 787 है. कुर्मी 2.8785 प्रतिशत और इनकी आबादी 37 लाख 62 हजार 969 है.

टॉप 10 में अगड़ी जातियों की संख्या
इन टॉप दस जातियों में अगड़ी जातियों के आंकड़े देखें तो मुस्लिम समाज से आने वाले शेख 3.82 प्रतिशत हैं, जिनकी संख्या 4995897 है. ब्राह्मण 3.6575 प्रतिशत (4781280) है और राजपूत 3.4505 प्रतिशत (4510733) हैं. अगड़ी जातियों में भूमिहार और मुस्लिम समाज की पठान जाति की भी गिनती होती है, लेकिन ये दोनों टॉप 10 से बाहर हैं. आंकड़ों में भूमिहार कुल आबादी में से महज 2.86 प्रतिशत है जबकि पठान 0.7548 प्रतिशत है.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Caste Based Census, Caste Census, बिहार

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *