जागेश्वर धाम में 25 मिनट रुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए क्या-क्या हुआ?

रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर अल्मोड़ा जिले में स्थित है विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham Almora), जहां आज (12 अक्टूबर, 2023) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहली बार पहुंचे.यहां वह करीब 25 मिनट रुके. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर माथा टेका और पूजा-प्रार्थना की. धाम के प्रवेश द्वार पर 11 पुजारियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी के आगमन से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर देश के प्रमुख मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते रहते हैं. वह पहली बार अल्मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे. जागेश्वर धाम उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध है. पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:40 बजे शौकियाथल पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से जागेश्वर धाम पहुंचे. 124 मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम में उन्होंने सबसे पहले मंदिर के गर्भगृह में करीब 7 मिनट तक पूजा कर बाबा जागेश्वर के दर्शन किए. इसके बाद पुष्टिमता, महामृत्युंजय और केदारनाथ (जागेश्वर धाम परिसर में एक मंदिर का नाम केदारनाथ है) में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए अर्धनारेश्वर वृक्ष का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को तांबे से बना वाद्य यंत्र तुरही, ताम्र जागेश्वर और डमरू उपहार स्वरूप भेंट किया. इसके बाद फ्लीट मार्ग में प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय लोगों का कार से उतरकर अभिवादन स्वीकार किया.

पीएम मोदी फिर आएंगे जागेश्वर धाम

पुजारी हरीश चंद्र भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा कि उन्हें यहां पर आकर काफी अच्छा लगा और वह जल्द ही फिर से जागेश्वर धाम आएंगे. पुजारी भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री शंकराचार्य द्वारा स्थापित किए गए मंदिरों और हमारी वैदिक संस्कृति का संरक्षण कर रहे हैं, यह गर्व की बात है.

प्रधानमंत्री ने अन्य मंदिरों में भी की पूजा

पुजारी बसंत भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी का प्रवेश द्वार पर 11 पुजारियों द्वारा स्वागत स्वस्तिवाचन से किया गया. इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थापित मंदिरों में भी पूजा की. उन्होंने जागेश्वर ज्योतिर्लिंग, हनुमान मंदिर, पुष्टि मैया, महामृत्युंजय बाबा और बटुक भैरव के भी दर्शन किए.

पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान की जानकारी ली

पुजारी विनोद भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जागेश्वर धाम पहुंचे और उनके आने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुजारियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. पीएम मोदी के आने से जागेश्वर धाम को एक नया स्वरूप मिलेगा. इस दौरान उन्होंने जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान की भी जानकारी ली.

Tags: Local18, PM Modi, Pm narendra modi, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *