जागने के कितनी देर बाद स्मार्ट फोन खोलते हैं भारत के लोग? जानकर चौंक जाएंगे

नई दिल्ली. पूरी दुनिया के साथ ही भारत में मोबाइल फोन की लत इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग सबेरे जागने के बाद सबसे पहला काम स्मार्टफोन को देखने का ही करते हैं. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लगभग 84 फीसदी स्मार्टफोन यूजर जागने के 15 मिनट के भीतर अपना फोन देखते हैं. इस रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि जागने का लगभग 31 फीसदी समय भारत के लोग स्मार्टफोन पर बिताते हैं. इसके साथ ही लोग दिन में औसतन 80 बार अपने फोन को देखते हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अपना 50 प्रतिशत समय स्ट्रीमिंग कंटेंट देखने के लिए स्मार्टफोन पर बिताते हैं.

इस रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन पर बिताया जाने वाला समय 2010 में लगभग दो घंटे से बढ़कर अब लगभग 4.9 घंटे हो गया है. जबकि 2010 में फोन पर बिताया गया 100 फीसदी समय टेक्स्ट या कॉल के जरिये सामाजिक संबंधों पर खर्च होता था, 2023 में यह केवल 20-25 प्रतिशत रह गया. सामाजिक संबंधों के लिए खर्च होने वाला वक्त दूसरे स्थान पर रहा, उसके बाद खोज, गेमिंग, खरीदारी, ऑनलाइन लेनदेन और समाचार रहे. 18-24 आयु वर्ग के लोग 35 साल से अधिक उम्र के लोगों की तुलना में इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स आदि जैसे शॉर्ट फॉर्म वीडियो पर अधिक समय बिताते पाए गए.

भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 2026 तक एक अरब होगी, जानिए वजह

जागने के कितनी देर बाद स्मार्ट फोन खोलते हैं भारत के लोग? दिन में कितना वक्त बिताते हैं? जानकर चौंक जाएंगे

रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि हर दो में से एक बार लोग डिवाइस की जरूरत से ज्यादा आदत के कारण फोन उठाते हैं. लोगों के जीवन में स्मार्टफोन के बढ़ते दखल पर रोशनी डालते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन अब चाबियों या पर्स से अधिक जरूरी हो गए हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अधिकांश आबादी के लिए इंटरनेट की पहली पहुंच मोबाइल फोन के जरिये है. इसकी सामर्थ्य और सस्ते डेटा की उपलब्धता के कारण डेस्कटॉप से इसका कोई मुकाबला नहीं है.

Tags: 5G Smartphone, Free Smartphone, Reliance Jio Smartphone, Smartphone

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *