जांजगीर कलेक्टर ने छात्रों को दिए टिप्स, पढ़ाया प्रकाश के परावर्तन का पाठ

लखेश्वर यादव/ जांजगीर-चांपा:- जांजगीर चांपा जिले के नए कलेक्टर आकाश छिकारा ने अवरीद, सलखन, एवं सेमरा ग्राम में धान खरीदी केन्द्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा के विद्यार्थियों को प्रकाश के परावर्तन और अपवर्तन के बारे में पढ़ाया और छात्रों से सवाल जवाब भी किए.

बच्चों को दिया मार्गदर्शन
जांजगीर चांपा के नए नवीन कलेक्टर आकाश छिकारा ने नवागढ अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बेहतर मेहनत करने से परिणाम बेहतर प्राप्त होता है और लक्ष्य की प्राप्ति भी होती है. विद्यालय में उन्होंने इस दौरान कक्षा 12वीं में बायोलॉजी, आर्ट सहित 10वीं के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उनके लक्ष्य को लेकर मार्गदर्शन दिया. कलेक्टर ने टीचर बनकर विद्यार्थियों को बोर्ड पर प्रकाश के परार्वतन व अपवर्तन के बारे में विस्तार से पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल भी किए और बच्चों ने उन सवालों के उत्तर भी दिए. वहीं कलेक्टर ने बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखकर तैयारी करने का तरीका बताया और कितना समय कौन-से विषय की पढ़ाई करनी है, इसका टाइम टेबल बनाकर तैयारी करने बारे में छात्रों को बताया.

नोट:- छत्तीसगढ़ के इन शहरों में बढ़ेगी ठंड, न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट, मौसम विभाग ने जताई संभावना

जिले में चलेंगे ये अभियान
साथ ही आगामी मार्च में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा को लेकर कलेक्टर आकाश छिकारा ने शिक्षा विभाग की बैठक लेकर शिक्षा के नवाचार के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जिले में पुस्तक दान अभियान चलाया जाएगा और उन पुस्तकों का एक किताब घर तैयार कर बच्चों की पढ़ाई के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा बोलेगा बचपन, उत्कृष्ट जांजगीर कार्यक्रम चलाया जाएगा. साथ ही कक्षा 6वीं से 8वीं विद्यार्थियों के लिए कोडिंग क्लास और सक्षम ई-लाइब्रेरी भी तैयार किया जाएगा. कलेक्टर ने प्राचार्यों को आगामी बोर्ड परीक्षा परिणाम को और अधिक बेहतर करने के लिए बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन देने को कहा.

Tags: Chhattisgarh New, Chhattisgarh news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *